आजम खां और अब्दुल्ला की जेल शिफ्टिंग की याचिका पर आया फैसला

रामपुर : सीतापुर जेल में बंद धोखाधड़ी के मामले में सामाजवादी पार्टी (SP) सांसद आजम खां, उनकी विधायक पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला की जेल शिफ्टिंग याचिका ख़ारिज हो गयी है.

  • अदालत ने जेल शिफ्टिंग को लेकर दाखिल आपत्ति खारिज कर दी है।
  • अब सीतापुर जेल में ही रहेंगे सपा सांसद आज़म खां और उनके बेटे ।

  • हालांकि कोर्ट ने सांसद की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा के मामले में प्रशासन को यह फैसला करने के लिए स्वतंत्र कर दिया है।
  • विधायक डॉ तजीन फात्मा को जिला प्रशासन यदि चाहेगा तो रामपुर जेल में शिफ्ट किया जा सकता है।
  • आपको बता दें सांसद आजम खां अपने परिवार सहित धोखाधड़ी के मुकदमे में सीतापुर जेल बंद में है।
  • यह मुकदमा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण बनवाने को लेकर है।
  • कोर्ट ने इसी मुकदमे में हाजिर न होने पर तीनों की कुर्की के आदेश दिए थे।
  • सांसद, उनकी पत्नी और बेटे ने धोखाधड़ी के मामले में 26 फरवरी, 2020 को सरेंडर किया था।
  • तीनों को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार रामपुर भेज दिया था।
  •  सुबह पांच बजे 27 फरवरी, 2020 की ही तीनों काे सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया था।

Related Articles

Back to top button