सुल्तानपुर : डीपीआरओ के खिलाफ 18 को प्रदर्शन करेगी आजाद समाज पार्टी, आर पार की लड़ाई का एलान   

नाराज सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विजय राणा चमार की अगुवाई में 5 अक्टूबर को डीपीआरओ के खिलाफ जमकर की थी नारेबाजी

दूबेपुर ब्लॉक क्षेत्र के बालीपुर धरमदास पुर निवासिनी विधवा हुबराजी की जिला पंचायतराज अधिकारी आर के भारती द्वारा सामुदायिक शौंचालय के रखरखाव के लिए नियुक्ति न किये जाने से नाराज आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष विजय राणा चमार की अगुवाई में 5 अक्टूबर को प्रदर्शन कर डीपीआरओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी ।

बताते चलें कि अपने खिलाफ हो रहे प्रदर्शन से परेशान डीपीआरओ ने दो दिन के भीतर विधवा हुबराजी को नियुक्त करने का भरोसा दिया था। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी नियुक्ति पत्र जारी न किये जाने से नाराज आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष विजय राणा चमार के नेतृत्व में 18 अक्टूबर को डीपीआरओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर आरपार की लड़ाई का एलान किया है ।

तो वही आजाद समाज पार्टी द्वारा जिलाधिकारी को दिये गए ज्ञापन में  विधवा हुबराजी के अलावा तीन अन्य मांगों के संबंध में भी अवगत कराया गया है। जिसमें ब्लॉक जयसिंहपुर के देनवा गांव के ननकाई पुत्र विशम्भर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले आवास की ब्लॉक कर्मियों द्वारा दूसरी किश्त नहीं दी जा रही है । तीसरी मांग है कि विकास भवन में कार्यरत बाबू गयादीन द्वारा सफाई कर्मी में भर्ती कराने को लेकर की गई धन उगाही को वापस कराने के साथ ही उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की है। जयसिंहपुर तहसील के नुमाये गांव निवासी मनीराम गौतम पुत्र भुलई द्वारा जमीन की हदबरारी कराए जाने और पत्थर नसब होने के बाद भी सरहंगों द्वारा कब्जा करने नहीं दिया जा रहा है। आरोप है कि ऐसा लेखपाल की वजह से हो रहा है। ऐसे में उनकी जमीन पर कब्जा दिलाया जाये।

 

सुल्तानपुर : सन्तोष पाण्डेय

Related Articles

Back to top button