आज़ाद समाज पार्टी ने जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा और बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

सुल्तानपुर। आज आज़ाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय राणा के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय के अधीनस्थ राजस्व न्यायालयो में व्याप्त हैं।

सुल्तानपुर। आज आज़ाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय राणा के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय के अधीनस्थ राजस्व न्यायालयो में व्याप्त भ्रष्टाचार और घूसखोरी के खिलाफ अपने हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ शहर भर में भ्रमण करते हुए धरना प्रदर्शन किया और जिला अधिकारी कार्यालय में पहुँच कर तीन सूत्रीय ज्ञापन जिला अधिकारी को संबोधित करते हुए सौंपा।

इसे भी पढ़ें – सर्दियों के मौसम में धूप में बैठने से नहीं होगी स्किन काली, अपनाए ये टिप्स

बताते चलें कि आज़ाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय राणा ने आज अपने हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ जिला अधिकारी के अधीनस्थ राजस्व न्यायालयो में व्याप्त भ्रष्टाचार और घूसखोरी के खिलाफ बिगुल फूँक दिया है।

और तीन दिन का समय देते हुए जिला अधिकारी के अधीनस्थ समस्त राजस्व न्यायालयो में व विकास विभागो में चल रही घूसखोरी को बंद करने का अल्टीमेटम दिया है और बताया है कि यदि तीन दिन के अंदर उनकी मांगें ना मानी गई तो वो एक बड़ा आंदोलन करेंगें जिसके जिम्मेदार जिला प्रशासन स्वयं होगा।

बिना रुपयों का नही होता कोई काम

तो वही विजय राणा जिला अध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी सुल्तानपुर ने अपनी तीन सूत्रीय माँगो में व मीडिया से बात करते हुए कहा है कि जिस तरह से जिला अधिकारी के अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों,तहसील कार्यालय व विकास विभाग में बिना रुपये लिए कोई काम नहीं किया जाता हैं।

और जिला पंचायत राज अधिकारी वलीपुर धर्मदासपुर के द्वारा आदेश का उल्लंघन तथा भ्रष्टाचार में संलिप्त रहना, ऐसे में इनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित होनी चाहिए, एवं समाज कल्याण विभाग में तैनात कर्मचारी श्रीकान्त प्रजापति का एक ही जगह पर कई सालों से बने रहना।

गरीबों, असहाय, व पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण करना और धन उगाही करना भ्रष्टाचार में संलिप्त रहना और एक ही जगह पर कई सालों से टिके रहना इस बात का प्रमाण है कि जिले भर में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है यदि जिला अधिकारी ने उनकी मांगें नही मानी तो वे इसके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेंगे और जिसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।

रिपोर्टर – संतोष पांडे

Related Articles

Back to top button