कोरोना की दवा के दावे का मामला : “कोरोनिल किट” के बदले बाबा को नोटिस

दिल्ली- कोरोना की दवा के दावे का मामला, उत्तराखंड आयुर्वेद डिपार्टमेंट ने नोटिस दिया, पतंजलि को आयुर्वेद डिपार्टमेंट का नोटिस,उत्तराखंड आयुर्वेद डिपार्टमेंट का बयान- ‘कोरोना की दवा का लाइसेंस नहीं दिया’
‘कफ और बुखार ठीक करने बात कही थी’,‘इम्यूनिटी बढ़ाने की बात बताई गई थी’,‘पतंजली संस्थान को नोटिस जारी किया’।

पतंजलि की ओर से कोरोना की दवा बताकर लांच की गई कोरोनिल और श्वासारि दवा विवादों में घिर गई है।

कोरोना को ठीक करने के दावे के साथ लांच की गई बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि की दवा कोरोनिल के प्रचार-प्रसार पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। सरकार ने इस दवा के लिए किए जा रहे दावों की जांच करने का फैसला किया है।

Related Articles

Back to top button