लखनऊ: 551000 दीयों से जगमग होगी अयोध्या की दिवाली, सीएम योगी भी होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली के खास अवसर पर अयोध्या दीपोत्सव-2020 में शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली के खास अवसर पर अयोध्या दीपोत्सव-2020 में शामिल होगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर अयोध्या में दीपोत्सव को पूरी भव्यता के साथ सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि, दीपोत्सव 2020 के दौरान हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं दीपोत्सव के खास अवसर पर राम की पैड़ी पर 5,51,000 दीप प्रज्वलित किए जाएंगे।
सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि, दीपोत्सव-2020 के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इन सभी कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 के सभी प्रोटोकाल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद श्रीराम जन्मभूमि पहुंच कर रामलला के दर्शन करेंगे।
दीपोत्सव-2020 को लेकर सीएम योगी ने शुक्रवार को अपने आवास पर बैठक की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, इस दीपोत्सव-2020 के अवसर पर राम की पैड़ी पर 5.51 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएं। साथ ही, समस्त मठ-मन्दिरों और घरों में दीप प्रज्ज्वलन की ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या दीपों के प्रकाश से पूरी तरह आलोकित हो जाए। मठ-मन्दिरों में भजन और रामायण पाठ का आयोजन कराया जाए।
ये भी पढ़े-Haj Yatra 2021: महिलाओं के लिए इतनी सीटें की गईं आरक्षित
आपको बता दे कि, पहली बार वर्चुअल माध्यम से दीप प्रज्ज्वलित करने की व्यवस्था की गई है। कोविड-19 के कारण जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच पाएंगे, वह श्रीरामजन्मभूमि पर वर्चुअल माध्यम से दीप प्रज्ज्वलित कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने आदेश देते हुए आगे कहा कि, इस दीपोत्सव पर अयोध्या की भव्य सजावट की जाए। श्रीरामजन्मभूमि, कनक भवन, राम की पैड़ी, हनुमान गढ़ी सहित सभी मन्दिरों में बिजली की सजावट की जाए। दीपोत्सव-2020 के पुनीत अवसर पर सरयू जी की भव्य एवं दिव्य आरती की व्यवस्था की जाए।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :