अयोध्या : खाकी की दरियादिली, दरिया में डूबते बन्दर की ऐसे बचाई जान
डूबते इंसानों की जान बचाने के लिए जोखिम उठाने वाले जल पुलिस के जवानों ने बेजुबान को बचाने में भी
सरयू की धारा में फंसे एक बंदर को बचाने के लिए घाट पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी। उनकी मेहनत का सार्थक परिणाम रहा कि वानर को सकुशल नदी की बीच धारा से बाहर निकाल लिया गया।
लाइफ सेविंग ट्यूब पर बैठकर बाहर निकला बंदर जल पुलिस के जवानों के पास कुछ देर शांत बैठा रहा, मानो प्राण बचाने वाली रेस्क्यू टीम को वह आभार ज्ञापित कर रहा हो। घटना शुक्रवार को रामनगरी के नयाघाट की है। घाट पर पीएसी के प्रशिक्षित गोताखोर जलपुलिस की भूमिका में है। शुक्रवार को टीम के जवान घाट पर मौजूद थे तभी उन्हें बीच धारा में एक बंदर डूबता दिखाई दिया।
वह नदी से बाहर आने की कोशिश करता, लेकिन धारा के बहाव में वह फंस चुका था। जवानों ने मौका गंवाए बिना बोट लेकर नदी में उतर गए। लाइफ सेविंग ट्यूब को रस्सी में बांध कर बंदर की ओर फेंका। बेजुबान भी अपने मददगारों को पहचान गया। बिना किसी उछलकूद के वहट्यूब पर आकर बैठ गया।
जवान धीरे-धीरे ट्यूब को लेकर नदी के किनारे आ गए। बेजुबान की जान बचाने का मानवीय कार्य करने वाले जवानों में हेडकांस्टेबल रामबाबू यादव, आरक्षी रामानंद, संजीव कुमार, राजेश कुमार यादव, बृजेश कुमार साहनी शामिल रहे। इसके बाद जल पुलिस के जवानों ने एक युवक को भी डूबने से बचाया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :