अयोध्या: अब घर बैठे मंगाइए हनुमानगढ़ी का प्रसाद…..

अगर आप राम नगरी अयोध्या के प्राचीनतम धार्मिक स्थल हनुमानगढ़ी के दर्शन करने में असमर्थ हैं तो यहां

अगर आप राम नगरी अयोध्या के प्राचीनतम धार्मिक स्थल हनुमानगढ़ी के दर्शन करने में असमर्थ हैं, तो यहां का प्रसाद अब घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। डाक विभाग ने अयोध्या हनुमानगढ़ी की तस्वीर के साथ विशेष डाक कावड़ जारी करने के साथ श्रद्धालुओं के उनके घर हनुमान लला का प्रसाद आपके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर दी है।

ये भी पढ़ें – वाह रे योगी सरकार की एनकाउंटर पुलिस, अपराधियों पर जोर नहीं और महिलाओं पर अत्याचार

बजरंगबली को लगने वाले भोग के प्रसाद के साथ हनुमान यंत्र भी डाक विभाग के जरिए अब घर बैठे प्राप्त किया जा सकेगा। राम या हनुमान भक्त अब अगर राम नगरी नहीं आ पा रहे हैं तो भी उन्हें बजरंगबली के प्रसाद प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध हो सकेगा। डाक विभाग पवित्र नदियों का जल उपलब्ध कराने के बाद अब राम नगरी की प्राचीन धार्मिक स्थल का प्रसाद अब देश के कोने कोने तक पहुंचाने की तैयारी में है।अयोध्या में इसकी शुरुआत हनुमानगढ़ी से की गई है।डाक विभाग द्वारा शुरू की गई इस नई व्यवस्था से राम नगरी के राजा माने जाने वाले हनुमान जी के स्थान हनुमानगढ़ी के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था का ध्यान रखते हुए अब राम नगरी के प्राचीन धार्मिक स्थल का प्रसाद पूरे भारत में पहुंचाने की व्यवस्था कर रहा है।

डाक विभाग ने देश-विदेश में बैठे लोगों तक अयोध्या धाम के सिद्धपीठ हनुमानगढी का प्रसाद पहुंचाने के लिये एक नई पहल की शुरुआत की है। जिसका शुभारंभ फैजाबाद के बड़े पोस्ट ऑफिस में किया गया। डाक विभाग की ओर से शुरू की गयी इस नई पहल का शुभारंभ लखनऊ परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डाक विभाग की ओर से शुरू की गयी इस पहल के जरिये दूर-दराज के लोगों तक अयोध्या के सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी का प्रसाद पहुंच सकेगा, जिसके लिये दो श्रेणियां बनाई गयी हैं, लोग २५१ व ५५१ रूपये के ई मनी आर्डर कर इस प्रसाद को मंगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रसाद के रूप में लड्डू, तस्वीर, महावीरी किताब, तुलसी माला के साथ ही हनुमान यंत्र भी शामिल होगा। उन्होंने बताया कि समय-समय पर विभाग की ओर से धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के नाम पर डाक टिकट, स्पेशल कवर और कारपोरेट माइ स्टांम्प जारी करता है। इसी के तहत हनुमानगढ़ी के प्रसाद को स्पीड पोस्ट के जरिए श्रद्धालुओं के घरों तक पहुंचाने की सुविधा की शुरुआत की गई है।

इस अवसर के गवाह बने रामलीला में हनुमान का किरदार निभाने अयोध्या आये बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता बिंदु दारा सिंह ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि इस अवसर का साक्षी बना हूं।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

 

Related Articles

Back to top button