वर्चुअल समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने ली अयोध्या में विकास कार्यों की जानकारी, सीएम योगी भी हुए शामिल !

ये बात किसी से भी छुपी हुई नहीं है कि भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए कितना महत्त्व रखते है।

ये बात किसी से भी छुपी हुई नहीं है कि भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए कितना महत्त्व रखते है। मोदी सरकार के आने के बाद से ही अयोध्या में कई सारे विकास कार्यों की शुरुआत की गयी थी। प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद इन विकास कार्यों और भी ज्यादा गति मिली है।

PM Narendra Modi Holds Virtual Meet With Yogi Adityanath To Review Ayodhya  Development Projects

इन्हीं विकास कार्यों को जानने के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश के कई बड़े राजनेताओं के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की, जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने आवास से वर्चुअल माध्यम से इस मीटिंग से जुड़े। सीएम योगी के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिनेश शर्मा भी इस बैठक में शामिल हुए।

राज्य सरकार के कई अन्य मंत्री भी समीक्षा बैठक में हुए शामिल

अयोध्या के विकास कार्यों को जानने के लिए रखी गयी इस समीक्षा बैठक में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह, चीफ सेक्रेटरी के अलावा प्रमुख सचिव पर्यटन,अपर मुख्य सचिव नगर विकास समेत अन्य विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : सुपौल में सिलेंडर में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे लोग, इतने लाख का हुआ नुकसान

प्रमुख सचिव आवास विकास ने पीएम मोदी के सामने प्रेजेंटेशन दिया। पीएम मोदी ने अयोध्या का विजन डाक्यूमेंट देखा। अयोध्या को एक हाई टेक सिटी बनाना प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है।

400 करोड़ की लागत से तैयार किया जायेगा अयोध्या में बस स्टैंड

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में कुल आठ प्रस्तावों पर मुहर लगी है। जिसमे अयोध्या में 400 करोड़ की लागत से बनने वाला बस स्टैंड उन प्रस्तावों में से एक है। अयोध्या में पीपीपी मोड पर 400 करोड़ की लागत से बस स्टैंड का निर्माण कराया जाएगा। इंटर स्टेट टर्मिनल इस बस स्टैंड पर आने वाले लोगों को जाम से बचाने के लिए एक फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जायेगा जोकि करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा होगा।

Related Articles

Back to top button