कोरोना वायरस के डर से भी नहीं बंद होगा अवध विश्वविद्यालय, वीसी ने जारी की एडवाइज़री

The UP Khabar 

अयोध्या : जहाँ आज कोरोना वायरस के डर से पूरी दुनिया में हाहाकार मंची हुई है तो वहीँ भारत भी इससे अछूता नहीं है. बतौर एहतियातन केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने जनता को भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से गुरेज करने को कहा कहा है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एडवाइजरी जारी कर 2 अप्रैल तक सभी स्कूल, कॉलेजों और पर्यटन स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है. इसके बावजूद भी नहीं बंद होगा अवध विश्वविद्यालय।

वीसी मनोज दीक्षित ने जारी की एडवाइज़री, कहा बचाव करना एकमात्र साधन। योगी आदित्यनाथ के सरकारी आदेश के बावजूद नहीं रद्द होंगी महाविद्यालयों से कोई भी परीक्षा। परिसर के प्रशासनिक भवन में कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाइजर उपयोग करने का निर्देश।

भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर जाने से लोग बचे।प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश को विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों को भी भेजी गयी एडवाइजरी।

परीक्षा भवन में मूल्यांकन प्रक्रिया से जुड़े शिक्षकों व कर्मचारियों को 1 मीटर की दूरी बनाकर रखने के निर्देश।अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मनोज दीक्षित ने जारी की एडवाइजरी।

Related Articles

Back to top button