चन्दौली : दर्शनार्थियों से भरी ऑटो ट्रक से भीड़ी, आठ घायलों की हालत गंभीर जबकि एक की मौत
टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो के परखच्चे उड़े, वाराणसी में दर्शन पूजन करने के लिए जा रहे थे
नवरात्र में देवी के दर्शन के लिए आटो से वाराणसी जा रहे बिहार प्रांत के लोगों ने नहीं सोचा होगा कि उनके ऊपर काल मडरा रहा है। ऐसा ही हादसा चंदौली के सैयदराजा के समीप एनएच पर हुआ। जहां दर्शनार्थियों से भरे एक आटो को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बिहार प्रांत के भभुआ जिले के लोग आटो से वाराणसी में दर्शन पूजन करने के लिए जा रहे थे। लेकिन सैयदराजा के सवैया समीप एनएच पर एक ट्रक ने आटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक रही कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रुप से घायल है।
बता दें कि घायलों में छह बिहार प्रांत तथा दो लोग यूपी के निवासी है। जिनका चंदौली के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई में जुट गई।
डा. संजय कुमार( चिकित्सक, जिला अस्पताल)
रिपोर्टर : राम कुमार जायसवाल
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :