सपा-बीजेपी की जीत पर लगाई ऑटो-बाइक की शर्त
आपको बता दें की ये पूरा मामला मटौंध क्षेत्र का है । और अब जब चुनाव के परिणाम का रिजल्ट आ चूका है तो अब ये लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बांदा :सरकार बनने को लेकर दो दोस्तों ने मोटरसाइकिल और टेम्पो की शर्त लगाई थी शर्त ये थी की अगर भाजपा सरकार बानी तो एक युवक अपनी बाइक देगा , और अगर सपा सरकार बनी तो टेंपो देना होगा, आपको बता दें की ये पूरा मामला मटौंध क्षेत्र का है । और अब जब चुनाव के परिणाम का रिजल्ट आ चूका है तो अब ये लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
दो साथियों ने आपस में स्टांप पेपर पर शर्त लगाई यदि भाजपा की सरकार बनेगी तो मैं मोटरसाइकिल तुम्हें दे दूंगा और दूसरे ने कहा कि मैं तुम्हें सपा सरकार बनने पर अपनी टेंपो नाम कर दूंगा। और अब जब भाजपा की सरकार बन गई तो पहले दोस्त को दूसरे दोस्त के नाम मोटरसाइकिल की शर्त के अनुसार शर्त पूरी करनी पड़ गई।
इसे भी पढ़े-इस बार भी BJP को मिली निराशा लगातार चौथी बार MLA चुने गए 86 वर्षीय आलम बदी
100 रुपए के स्टांप पर लिखित में लगाई गयी शर्त
लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन दोनों दोस्तों ने सिर्फ हाथ मिलाकर यह शर्त नहीं लगाई, बल्कि 100 रुपए के स्टांप पर लिखित में शर्त लगाई गयी थी. रिजल्ट आने के बाद हारे हुए दोस्त ने शर्त के मुताबिक अपनी मोटरसाइकिल दूसरे को दे दी है, जिसके बाद बांदा में इस शर्त की चर्चा है. वहीं, सोशल मीडिया पर अब 100 रुपए का स्टांप वायरल हो रहा है।
6 फरवरी को चुनाव में हार-जीत को लेकर लगा ली थी शर्त
मतौंध क्षेत्र के ग्राम बसहरी निवासी बिलौटा सैनी टेंपो चलाते हैं। उनके पड़ोसी अवधेश कुशवाहा इलेक्ट्रॉनिक और प्लास्टिक सामान की फेरी लगाते हैं दोनों ने बीती 6 फरवरी को चुनाव में हार-जीत को लेकर शर्त लगा ली थी शर्त हारने पर एक दोस्त ने दूसरे को अपनी मोटरसाइकिल तो वही दूसरे ने अपना टेंपो देने की बात कही थी. रिजल्ट आने के बाद हारे हुए दोस्त ने शर्त के मुताबिक अपनी मोटरसाइकिल दूसरे को दे दी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :