ऑस्ट्रेलिया की चर्चित बिग बैश लीग में होंगे ये तीन बड़े बदलाव, बदला जा सकता है ये नियम
ऑस्ट्रेलिया की चर्चित बिग बैश टी-20 क्रिकेट लीग एक बार फिर से नए बदलाव करने जा रही है। अपने प्रयोगों और अनोखे नियमों के लिए पहचाने जाने वाली बिग बैश के इस सत्र में तीन नए प्रयोग देखने को मिलेंगे। 10 दिसंबर से शुरू होने वाले लीग के 10वें सत्र के लिए तीन नियम बनाए गए हैं जिसमें एक्स फेक्टर स्थानापन्न खिलाड़ी भी शामिल है।
पावर सर्ज नियम में, फील्डिंग टीम सर्कल के बाहर सिर्फ दो खिलाड़ी ही रख सकेगी. बल्लेबाजी करने वाली टीम 11वें ओवर से अपनी पारी में कभी भी इस नियम का इस्तेमाल कर सकेगी.
शुरू में छह ओवर के पावरप्ले को घटाकर चार ओवरों का कर दिया गया है. एक्स फैक्टर प्लेयर, 12वें या 13वें नंबर का खिलाड़ी होगा जो पहली पारी के 10वें ओवर में किसी भी ऐसे खिलाड़ी का स्थान ले सकता है जिसने तब तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं की हो.
बैश बूस्ट बोनस अंक है जो दूसरी पारी के बीच में दिए जाएंगे. दूसरी पारी खेलने वाली टीम अगर 10 ओवर के बाद पहली पारी खेल चुकी टीम के 10 ओवर के स्कोर से ज्यादा बना लेगी तो उसे यह बोनस अंक दिया जाएगा, लेकिन नहीं बना पाती है तो फील्डिंग टीम को यह अंक दिया जाएगा.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :