ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने किया खुलासा,”टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में टॉस…”
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में टॉस बड़ा फैक्टर नहीं होगा. सिडनी मॉर्निंग हेरॉल्ड न्यूज से बातचीत करते हुए फिंच ने यह बात कही है.
फिंच ने कहा है, ‘टॉस वाले फैक्टर को बिल्कुल दूर किया जा सकता है. अगर टूर्नामेंट में विजेता बनना है तो किसी न किसी पॉइंट पर आपको पहले बल्लेबाजी करते हुए भी जीतना होगा. सेमीफाइनल मैच के दौरान मैं टॉस हारने की उम्मीद कर रहा था क्यूंकि मैं पहले बल्लेबाजी कर एक स्कोर बोर्ड पर अच्छा टोटल खड़ा करना चाहता था.’
टॉस जीतने पर ज्यादातर कप्तानों ने पहले गेंदबाजी चुनी है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादातर निराशा ही हाथ लगी है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की विकेट शुरुआती ओवर्स में गेंदबाजों को ज्यादा मदद देती है और बाद में यह बल्लेबाजी के अनुकुल होती जाती है. ऐसे में फाइनल मुकाबले में भी टॉस की भूमिका पर नजर बनी हुई है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :