भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले बाहर हुए ये ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़
आस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन पसलियों में चोट के कारण भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को एक बयान में कहा, “तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन आस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पसलियों में चोट के कारण बाहर हो गए हैं.”
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बयान में कहा, ”तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन पसलियों में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर हो गये हैं. ”
पैटिनसन घर में गिरने के कारण चोटिल हो गये थे. उनकी जगह पर किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया गया है. सीए ने कहा, “उनकी जगह पर टीम में किसी को नहीं चुना जाएगा और ब्रिस्बेन टेस्ट मैच से पहले उनकी चोट का आंकलन किया जाएगा.”
30 साल के पैटिनसन को पहले दो टेस्ट मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. ऑस्ट्रेलिया मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस के साथ मैदान पर उतरा था. सिडनी टेस्ट में भी तेज गेंदबाजों की यही तिकड़ी एक्शन में दिख सकती है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :