सिडनी टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने पूर्ण फिटनेस को बताया ‘काफी मुश्किल’
ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले उनका पूर्ण फिटनेस हासिल करना ‘काफी मुश्किल’ है। उन्होंने हालांकि कहा कि वह चयन पैनल और टीम प्रबंधन के भरोसे पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
भारत के खिलाफ सात जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले वॉर्नर ने कहा, “क्या मैं 100 फीसदी फिट हो जाऊंगा? इसमें काफी संदेह है, लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा कि अगर मैं पूरी तरह से फिट नहीं हुआ तो भी मैं मैदान पर जाकर खेलूंगा. मैं चाहूंगा कि चयनकर्ता मुझे खेलने के लिए हरी झंडी दें.”
वॉर्नर ने कहा कि शनिवार और रविवार को होने वाले अभ्यास सत्र में उनको पता चल जाएगा कि वह कितने फिट हैं. उन्होंने कहा, “हमें दो दिन ट्रेनिंग करनी है. मैं आपको और ज्यादा संकेत नहीं दे सकता कि मेरी फिटनेस कैसी है. मैंने बीते कुछ दिन से रनिंग नहीं की है, लेकिन आज और कल में मुझे पता चल जाएगा कि मैं कहां हूं.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :