ऑस्ट्रेलिया दौरे पर Team India को खलेगी रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी, ये बन सकती हैं हार की वजह!
टीम इंडिया (Team India) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रही है. तीन मैचों की वनडे सीरीज भी 27 नवंबर से शुरू हो जाएगी और इसी के साथ टीम इंडिया की परीक्षा भी. इस साल काफी कयास लगाए जा रहे थे कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मेहमान टीम पर भारी पड़ सकती है और इसकी कई वजह हैं.
चोटिल रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी से बल्लेबाजी क्रम पर असर जरूर पड़ेगा. ऑस्ट्रेलिया में फोकस इस पर रहेगा कि रोहित की अनुपस्थिति में टीम संयोजन सही कैसे बन पाता है. शिखर धवन के साथ मयंक अग्रवाल पारी का आगाज करेंगे या शुभमन गिल , मिशेल स्टार्क या पैट कमिंस की गेंदों को झेलना आसान नहीं रहेगा.
वैसे तो टीम इंडिया में किंग्स इलेवन पंजाब के ओपनर केएल राहुल भी मौजूद हैं. लेकिन इस साल न्यूजीलैंड दौरे पर राहुल को टीम प्रबंधन ने 5वें नंबर पर आजमाया था जहां वो काफी सफल रहे. राहुल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के खिलाफ शानदार सैकड़ा भी जड़ा था. आईपीएल में उनके जोड़ीदार मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :