इन शुभ मुहूर्तों में करिये बप्पा का आगमन व प्रस्थान होगा कल्याण

ध्यान रखें गणेश प्रतिमा मिट्टी की बनी बैठे हुए गणेश जी की हो, उनके साथ मूषक की सवारी भी हो जरूर

इस साल 10 सितंबर (september) से शुरू हो रहा श्री गणेश उत्सव मान्यता के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को होगा। गणेश भक्त इस दिन गणपति बप्पा की मूर्तियां घरों और पण्डालों में स्थापित करते हैं। यह त्यौहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है। आइए हम जानते हैं इस बार गणेश उत्सव की प्रतिमा स्थापना और विसर्जन का मुहूर्त के बारे मे,,,,,,

पुराणों के अनुसार :

भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी को मंगलमूर्ति गणेश जी को शिवपुराण में अवतरण-तिथि बताया गया है। जबकि गणेशपुराण के अनुसार यह गणेशावतार भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को हुआ था।

स्थापना का मुहूर्त :

चतुर्थी तिथि 10 सितंबर को दिन में 12 बजकर 18 मिनट से प्रारंभ हो कर रात्रि 10 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। अर्थात इसका मतलब पुरे दिन शुभ मुहूर्त रहेगा।

विसर्जन का मुहूर्त

सुबह – 7:39 से लेकर दोपहर 12:14 तक

दिन – दोपहर 1:46 से लेकर 3:18 तक

शाम – शाम 6:21 से लेकर 10:46 तक

रात – रात 1:43 से लेकर 3:11 तक

Related Articles

Back to top button