AUS Vs IND :भारतीय टीम को मिला बड़ा विकेट, सात रन बनाकर खेल से आउट हुए ये स्टार खिलाड़ी
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेजबान देश की राजधानी कैनबरा के मानुका ओवल मैदान पर वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया को पहले दोनों मुकाबलों में मात देकर ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज में 0-2 से अजेय बढ़त बना चुकी है. लेकिन शुक्रवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज से पहले तीसरा वनडे जीतकर इंडियन क्रिकेट टीम अपना खोया हुआ आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी.
कोहली को इस सीरीज में जोश हेजलवुड ने तीनों बार आउट किया और लगातार चौथी बार उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। श्रेयस अय्यर (19) को मार्नस लाबुशेन ने एडम जाम्पा की गेंद पर लपका। 114 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा।
इससे पहले शुभमन गिल (33) को एश्टन एगर ने एलबीडब्ल्यू किया। 82 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। शिखर धवन (16) को सीन एबॉट की गेंद पर एश्टन एगर ने लपका। 26 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा।
आप को बता दें कि भारत को 29 नवबंर को दूसरे एकदिवसीय में 51 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली है। भारतीय टीम को पहले मैच में 66 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :