AUS v IND: कल टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी टीम इंडिया

सीरीज जीतने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उतरेगी तो उसका इरादा फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे मेजबान का सूपड़ा साफ करने का होगा। कप्तान विराट कोहली और शानदार फार्म में चल रहे हार्दिक पांड्या को 2016 की याद आ गई होगी जब वनडे श्रृंखला हारने के बाद भारत ने टी20 में शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से मात दी थी।

वन-डे श्रृंखला हारने के बाद टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज में शानदार वापसी करते हुए वन-डे सीरीज अपने नाम कर लिया। हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कोच लैंगर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैच के नजरिए से यह अविश्वसनीय पारी थी। हमें पता है कि वह (पांड्या) कितने खतरनाक हैं। इससे पहले हम धोनी को देख चुके हैं और पांड्या ने उसी तरह से बल्लेबाजी की।’

भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने मैच के बाद कहा कि, ‘पांड्या को 2016 में टीम में शामिल करने का कारण उनकी क्षमता थी। वह स्वभाविक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। उन्हें अब समझ आ रहा है कि फिनिशर की भूमिका में खुद को ढालने का यह सही समय है। आईपीएल और भारत के लिए कई सारे टी-20 मैच खेलने के बाद अब वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button