औरैया के SDM पर व्यापारियों का गुस्सा फूटा, हटाए जाने की मांग लेकर किया प्रदर्शन

Auraiya SDM fires traders protest demanding removal:- औरैया. उत्तर प्रदेश के औरैया में व्यापारियों का गुस्सा एसडीएम में फूट पड़ा। बताया जा रहा है, एसडीएम ने बिना किसी कारण के 3 व्यापारियों को जबरन हिरासत में लिया और कोतवाली ले गए। जिसके बाद व्यापारियों का गुस्सा इस कदर फूटा कि एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

Auraiya SDM fires traders protest demanding removal

व्यापारियों का गुस्सा इस कदर फूटा कि एसडीएम को हटाए जाने की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन शुरु कर दिया।

दुकानें पिछले 30 वर्षों से हैं और सभी के नाम पक्के दस्तावेज भी हैं

  • व्यापारियों का आरोप है कि एसडीएम ने बिना किसी कारण के 3 व्यापारियों को जबरन हिरासत में लिया.
  • व्यापारियों पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप.
  • एसडीएम द्वारा यह कार्रवाई की गई.
  • दुकानें पिछले 30 वर्षों से हैं और सभी के नाम पक्के दस्तावेज भी हैं.

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने का नोटिस

  • व्यापारियों का कहना है कि उनके पास अपनी-अपनी दुकानों के पक्के दस्तावेज हैं.
  • प्रशासन से विवाद के कारण मामला न्यायालय में भी चल रहा है.
  • एसडीएम रमेश यादव की दबंगई के कारण व्यापारियों का गुस्सा सड़कों पर दिखाई दिया.
  • व्यापारियों ने एसडीएम को हटाए जाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया.
  • वहीं इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button