औरैया : स्वास्थ्य अधिकारियों के आंचल में फल-फूल रहे पैथोलॉजी लैब व झोलाछाप डॉक्टर
साईं पैथोलॉजी लैब पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई
अजीतमल क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर व पैथोलॉजी लैब की भरमार कस्बा अनंतराम में बिना रजिस्ट्रेशन व बिना किसी डॉक्टर के चल रहा पैथोलॉजी 20 मिनट में मिल जाती है | रिपोर्ट कुछ दिनों पहले अनंतराम साईं पैथोलॉजी लैब पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की गई थी
लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से बात की तब अधिकारी का कहना है कि कुछ दिन पूर्व जांच हुई थी। जांच में अवैध पायी जाने पर पैथोलॉजी लैब संचालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के द्वारा चेतावनी दी गई थी दोबारा खुली पाई गई तो कार्यवाही की जायेगी।
आखिर क्यों नहीं की गई कार्यवाही जबकि साईं पैथोलॉजी अनंतराम कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं है फिर भी नहीं की गई समुदाय स्वास्थ्य अधीक्षक द्वारा कोई भी कार्यवाही अब देखते हैं कब होती है पैथोलॉजी लैब संचालक पर कार्यवाही |
वहीं देखा जाए तो झोलाछाप डॉक्टर दिन में कम से कम 30 से 35 मरीज देखते हैं जबकि न कोई डिग्री न कोई डिप्लोमा है क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन भी नहीं फिर भी नहीं होती कार्यवाही देखते हैं स्वास्थ्य अधीक्षक के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।
रिपोर्ट – अजीत तिवारी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :