औरैया डबल मर्डर : एमएलसी कमलेश पाठक को भेजा गया आगरा जेल

Auraiya Double Murder :  अधिवक्ता मंजुल चौबे और उनकी चचेरी बहन सुधा की हत्या के आरोपी एमएलसी कमलेश पाठक को इटावा जिला जेल से मंगलवार शाम आगरा सेंट्रल जेल भेज दिया गया। उनके एक भाई को फिरोजाबाद और एक को जालौन की जिला जेल में भेजा गया है, जेलर राम कुबेर ने बताया कि सभी बंदियों को बैरक नंबर चार में रखा गया था।

 

ये भी पढ़े : अखिलेश यादव ने महमूदपुर गांव स्थित श्री हनुमत शक्तिपीठ में दर्शन-पूजन किया

कुछ देर बाद उनके बैरक बदल दिए गए। जेेल अधीक्षक राज किशोर सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10 बजे जेल की सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए प्रशासनिक आधार पर पांच बंदियों को गैर जिलों की जेलों में भेजा गया है।

ये भी पढ़े : बेसिक शिक्षा परिषद निदेशालय शिफ्टिंग मामले पर कर्मचारियों की तालाबंदी

समाजवादी पार्टी से बने थे विधायक

औरैया के निकट भड़ारीपुर गांव के रहने वाले रामऔतार पाठक के पुत्र कमलेश पाठक सबसे कम उम्र में विधायक बने थे। उन्होंने जनता दल से विधायकों को तोड़कर मुलायम सिंह की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

इसके बाद से वह मुलायम सिंह के अति करीबियों में शामिल हो गए थे तत्कालीन समाजवादी सरकार में तो लोग उनहें मिनी मुख्यमंत्री कहने लगे थे। वर्ष 1985 में 28 वर्ष की उम्र में सदर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़कर विधायक बने थे।

वर्ष1990 में विधान परिषद सदस्य रहे और 1991 में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बने। वर्ष 2002 से डेरापुर से चुनाव लड़कर विधायक बने।

 

Related Articles

Back to top button