कौशांबी में हो रही गोवंश की तस्करी, पुलिस और तस्करों के गठजोड़ का ऑडियो वायरल 

गोवंशीय पशुओं की तस्करी में संलिप्त जिले की पूरामुफ्ती और कोखराज कोतवाली, एसएसओ के कारखास सिपाहियों के काली करतूत का राज फाश

कौशांबी :- उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का गौप्रेम जगजाहिर है। जिसके लिए दो माह पूर्व उत्तर प्रदेश गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश 2020 को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी भी मिली थी। इतने सख्त कानून के बावजूद भी अगर गोवंशीय पशुओं की तस्करी हो तो फिर सिस्टम पर सवाल उठना लाज़िम है। ताजा मामला यूपी के कौशांबी जिले से सामने आया है, जहाँ एक वायरल ऑडियो में गोवंशीय पशुओं की तस्करी में लिप्त पुलिस और तस्करो के गठजोड़ का पर्दाफाश हुआ है।

 

वायरल ऑडियो की बात करें तो पूरामुफ्ती कोतवाली में तैनात एसएचओ का कारखस सिपाही मंजीत सिंह और कोखराज कोतवाली में तैनात एसएचओ के कारखास सिपाही कमलेश यादव के अलावा मूरतगंज पुलिस चौकी में तैनात सिपाही प्रदीप पांडे को रुपये पहुंचाने का जिक्र किया जा रहा है। इतना ही नही इसमे किसी तौसीफ नामक तस्कर का भी नाम लिया जा रहा है, जो हाइवे के थानों में पुलिस को पैसा देकर गोवंशीय पशुओं की गाड़ियों को पास कराता है।
कौशांबी में पुलिस और पशु तस्करों का गठजोड़ का यह कोई पहला मामला नही है। पिछले वर्ष भी यूपी एसटीएफ की रिपोर्ट के बाद जिले में एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी निलंबित किये गए थे। मामले में प्रारंभिक जांच के दौरान पूर्व पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने सभी पुलिस कर्मियों को क्लीनचिट दे दिया था। अब देखने वाली बात होगी कि गोवंश की तस्करी में लिप्त इन पुलिस कर्मियों और तस्करो के विरुद्ध कब कार्यवाई होती है।

Related Articles

Back to top button