विद्यार्थियों सावधान! अगले साल से बंद हो जाएगा इस पाठ्यक्रम का संचालन, जानें क्या है वजह

उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों का बड़ा फैसला आया है। आने वाले नये साल से यूपी की सभी  राज्य विश्वविद्यालयों ने यह फैसला लिया है कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों का बड़ा फैसला आया है। आने वाले नये साल से यूपी की सभी राज्य स्तरीय विश्वविद्यालयों ने यह फैसला लिया है कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से एमफिल पाठ्यक्रम का संचालन समाप्त कर दिया गया है। नई शिक्षा नीति 2020 में यह इस पाठ्यक्रम को समाप्त किए जाने की संस्तुति की गई है।

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2020: बीजेपी की नई पहल, चुनावी युद्ध में उतरेंगी ये सात देवियां, पढ़ें पूरी खबर

‌यह जानकारी विशेष सचिव उच्च शिक्षा मनोज कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम एक वर्ष की अवधि का है, जबकि पीएचडी पाठ्यक्रम तीन वर्ष की अवधि का है। एम.फिल के लिए एपीआई स्कोर 5 से 7 प्वाइंट का है, जबकि पीएचडी का एपीआई स्कोर 25-30 प्वाइंट का है। नई शिक्षा नीति के तहत की गई संस्तुति के संबंध में शासन ने एम.फिल पाठ्यक्रम को समाप्त करने के बारे में प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों से अभिमत मांगा था।

यह भी पढ़ें: रील लाइफ का विलेन बना असल जिंदगी में मसीहा, कोरोना काल के बाद 10 साल की बच्ची का उठाया इलाज का जिम्मा

लखनऊ विश्वविद्यालय, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी एवं महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की संस्तुतियों को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 से एमफिल पाठ्यक्रम का संचालन समाप्त करने का फैसला किया।

Related Articles

Back to top button