भू-माफिया की 15 लाख की संपत्ति कुर्क,गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कूरेभार थाना क्षेत्र के धनजई गांव निवासी कुलदीप सिंह पुत्र विजय बहादुर पर करीब 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
सुल्तानपुर :पुलिस ने दर्जन भर मुकदमों में निरुद्ध एक आरोपी पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी 15 लाख की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस ने आरोपी बदमाश की जमीन कुर्क करते हुए क्षेत्र में मुनादी कराया है। इससे पहले कल चांदा क्षेत्र में एक आरोपी की 38 लाख की संपत्ति कुर्क की गई थी।बताते चलें कि पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कूरेभार थाना क्षेत्र के धनजई गांव निवासी कुलदीप सिंह पुत्र विजय बहादुर पर करीब 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा 14 ए के तहत कुर्की की कार्यवाही की गई। जिसमे CO बल्दीराय राजाराम चौधरी, तहसीलदार बल्दीराय घनश्याम भारतीय, इंस्पेक्टर लक्ष्मीकांत मिश्रा व हल्का लेखपाल की सयुंक्त टीम ने आज मौके पर पहुंचकर पहले मुनादी करवाया।
तो वहीं पुलिस व प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई करते हुए कुलदीप सिंह की करीब 15 लाख 25 हजार 300 रुपए की जमीन कुर्क कियाहै। जानकारी के मुताबिक कुलदीप की गाटा संख्या 1327 रकबा 0.221 एअर जमीन कुर्क हुई है जिसे उसने अपराध के पैसों से अर्जित किया था। उसके विरुद्ध 2018 में गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई है।
रिपोर्ट- सन्तोष पाण्डेय सुलतानपुर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :