सुल्तानपुर: रामबरन पीजी कॉलेज में एथलीट प्रतियोगिता का आयोजन, लम्भुआ के युवाओं ने मारी बाजी
3000 मीटर में लम्भुआ के अविनाश तिवारी,1600 मीटर की दौड़ में आजाद खान ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी । प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी ने रिबन काटकर किया बोले खेल से भाईचारा कायम होता है साथ ही आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
Athletes competition: खबर सुल्तानपुर से है जहाँ रविवार को मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पेमापुर ग्राम सभा में स्थित रामबरन पीजी कॉलेज ग्राउंड पेमापुर में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में लम्भुआ का दबदबा रहा।
आगे बढ़ने का मौका मिलता
3000 मीटर में लम्भुआ के अविनाश तिवारी,1600 मीटर की दौड़ में आजाद खान ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी । प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी ने रिबन काटकर किया बोले खेल से भाईचारा कायम होता है साथ ही आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
अमनदीप मिश्र दूसरे व पलिया के अंकित तीसरे स्थान पर बाजी मारी
बताते चलें कि रविवार को पेमापुर में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता (Athletes competition) में जिले भर के धावकों ने प्रतिभाग किया 3000 मीटर की दौड़ में लंभुआ के अविनाश तिवारी प्रथम, सचिन यादव खरगपुर दूसरे व लामा बनकटा के प्रदीप कुमार तीसरे स्थान पर रहे 1600 मीटर की दौड़ में लम्भुआ के आजाद खान प्रथम , सेमरी अमनदीप मिश्र दूसरे व पलिया के अंकित तीसरे स्थान पर बाजी मारी
ये भी पढ़ें – रिक्शा चालक की बेटी ने मिस इंडिया प्रतियोगिता मे रनर-अप का गौरव हासिल किया
मैदान में डटा रहने वाला खिलाड़ी ही विजय प्राप्त करता है
विजयी प्रतिभागियों को प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने पुरस्कृत करते हुए कहा ग्रामीणांचल में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है खेल को खेल भावना से खेलें मैदान में डटा रहने वाला खिलाड़ी ही विजय प्राप्त करता है।
आयोजक मंडल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया,प्रतियोगिता में प्रबंधक कालिका यादव ,शैलेंद्र वर्मा, कृष्णा पटेल, राकेश यादव ,सौरभ मिश्र ,सूर्य प्रताप सिंह, आजाद कुमार, अमन ,रोहित, राजन, दद्न सिंह, श्रीपति पांडे, पैगूराव क्रांतिकारी, प्रधान गोपी जायशवाल,आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सन्तोष पाण्डेय
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :