15 साल की उम्र में बॉलीवुड में ऐसा करने वाली पहली एक्ट्रेस बनी थी Jaya Bachchan, जन्मदिन पर जानिए कुछ सीक्रेट्स
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जया बच्चन आज 73 साल की हो गई है। जया ने महज 15 साल की उम्र में ही एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। एक्टिंग के बाद जया ने राजनीति की दुनिया में कदम रखा और आज वो समाजवादी पार्टी से सांसद है। जया कई बार संसद सत्र में ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार रखते नजर आती है। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ खास बातें।
जया बच्चन ने महज 15 साल की उम्र में अभिनय करियर की शुरुआत की थी. जया ने साल 1963 में सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म ‘महानगर’ में सपोर्टिंग एक्ट्रेस का किरदार निभाया था. यहीं से एक्ट्रेस ने अपने सपने को जीना शुरू किया.
एक्ट्रेस (Jaya Bachchan Debut Film) ने फिल्म गुड्डी से साल 1971 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने मिली, चुपके-चुपके, जंजीर जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी.
जया अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से पहली बार साल 1972 में फिल्म ‘बंसी बिरजू’ के सेट पर मिली थीं. कहा जाता है कि जैसे ही जया ने अमिताभ को देखा, वह देखती रह गईं. जया मन ही मन अमिताभ को पसंद भी करने लगीं. उस समय अमिताभ की फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही थी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :