बदायूं : आसरा आवास पर वर्तमान विधायक जनता को कर रहे है गुमराह : पूर्व मंत्री आबिद रजा

कहा चुनाव नजदीक आते ही किस नेता ने क्या किया और क्या न किया, विपक्ष के नेता भी मौका देखकर मौजूदा नेताओं से सवाल खड़े कर अपने कामों को गिनाने लगते है

बदायूं के सपा सरकार में मंत्री रहे आबिद रजा ने प्रेसनोट देकर दावा किया है कि आसरा आवास योजना पर वर्तमान विधायक बदायूं की जनता को झूठा प्रचार करके गुमराह कर रहे है। प्रेसनोट के माध्यम से पूर्व मंत्री आबिद रजा का बयान है कि 2015 में आवास बदायूं छोटे सरकार के बाईपास रोड़ पर 18 करोड़,बजीरगंज में 10 करोड़,सैदपुर व मुडिया में 11-11 करोड़ लगभग आज़म खान द्वारा जो उस वक्त नगर विकास मंत्री थे |

उनके अनुरोध करके सन 2015 में धन स्वीकृत कराकर आवंटित करा दिया था। साथ ही उनका कहना है कि सन 2016 के अंत तक 95% कार्य बदायूं में आसरा आवास का पूरा हो चुका था लगभग 90% कार्य बजीरगंज और सैदपुर व मुडिया में पूरा हो चुका था।उन्होंने कई सवाल वर्तमान विधायक पर खड़े कर कहा कि उन आवासों की चाबी दी है।

जो आवास हमने अपने कार्यकाल में बनवाए थे मौजूदा विधायक आसरा आवास पर जनता को प्रेस के माध्यम से यह कहकर गुमराह करने का काम कर रहे हैं। ख़ैर सच्चाई जो भी सही यह पब्लिक है सब जानती है लेकिन राजनीति में अपने-अपने कार्ये की सराहना करना सही साबित करने की होड़ रहती है।

ऐसे में किस ने क्या किया जनता सब जानती है। चुनाव नजदीक आते ही किस नेता ने क्या किया और क्या न किया विपक्ष के नेता भी मौका देखकर मौजूदा नेताओं से सवाल खड़े कर अपने कामों को गिनाने लगते हैं फैसला जनता करती है कौन सही और किसने क्या किया।

आबिद रजा पूर्व मंत्री सपा

रिपोर्टर : सुनील मिश्रा

Related Articles

Back to top button