फिरोजाबाद : नेशनल हाईवे स्थित बेनीवाल गार्डन में हुई विधानसभा योजना बैठक बूथ सत्यापन अभियान की बैठक
फिरोजाबाद के टूंडला नेशनल हाईवे स्थित बेनीवाल गार्डन में आज विधानसभा योजना बैठक बूथ सत्यापन अभियान 2021 की बैठक आहूत की गई।
फिरोजाबाद के टूंडला नेशनल हाईवे स्थित बेनीवाल गार्डन में आज विधानसभा योजना बैठक बूथ सत्यापन अभियान 2021 की बैठक आहूत की गई। जिसका संचालन बीजेपी के जिला महामंत्री दीपक चौधरी ने किया। जिसमें उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और फिरोजाबाद सांसद चंद्र सेन जादौन ने शिरकत की।जहाँ टूंडला विधायक प्रेम पाल धनगर ने पार्टी का पट्टा पहनाकर और बुक्के देकर उनका स्वागत किया।
बैठक में मौजूद बूथ स्तर के नेताओं को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में पूरी तरह जुटने को कहा साथ ही कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर मजबूत पकड़ बनाने को कहा।जिससे आगामी 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की भारी जीत वह और सरकार बन सके इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को किट भी बांटी गई जिसके माध्यम से सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा सके।
मीडिया से रूबरू हुए यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्जे के बाद कुछ लोगों द्वारा खुशी जाहिर करने के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह गलत है इस देश में कानून है कानून का जो भी उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कानून अपना काम करेगा।
Report- Brijesh rathore
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :