बड़ी खबर: अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में हुआ बड़ा उलट फेर, कांग्रेस…
हरियाणा (Haryana) की मनोहर लाल खट्टर सरकार (Manohar Lal Khattar Government) ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। कांग्रेस (Congress) की ओर से विधानसभा (Assembly) में...
हरियाणा (Haryana) की मनोहर लाल खट्टर सरकार (Manohar Lal Khattar Government) ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। कांग्रेस (Congress) की ओर से विधानसभा (Assembly) में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में खट्टर सरकार ने जीत हासिल की है। वोटिंग में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 32 और विपक्ष में 55 वोट पड़े। इससे पहले आज (बुधवार) को आज सुबह 11 बजे सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। बता दें कि विधानसभा में कांग्रेस के 30 विधायक हैं।
कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से विधानसभा (Assembly) में खट्टर सरकार पर कई आरोप लगाए गए, जिसका सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जवाब दिया। साथ ही कांग्रेस पर आरोप भी लगाए।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड का अनोखा इतिहास: जानें, क्यों BJP का एक भी मुख्यमंत्री पूरा न कर पाया अपना कार्यकाल?
अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिये कांग्रेस का धन्यवाद
वोटिंग से पहले अविश्वास प्रस्ताव पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिये कांग्रेस का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मृगतृष्णा कभी पूरी नहीं होगी। खट्टर ने कहा कि अपने काम को रखने का मौका मिला है। आप एक लोकतांत्रिक रिकॉर्ड बनाइये और हर छह महीने में विधानसभा (Assembly) में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आइए। इस बार तो आपने मान लिया है कि सरकार के पास बहुमत है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का विश्वास तो कभी नहीं मिलेगा, हमें तो जनता का विश्वास जीतना है।
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे तीरथ सिंह रावत, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला
कांग्रेस पर जमकर हमला
इसके साथ ही सीएम मनोहर ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘नो कॉन्फिडेंस ‘कांग्रेस की संस्कृति है। जब पार्टी चुनाव हार जाती है, तो उसे EVM पर विश्वास नहीं होता है, सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं। अगर कांग्रेस सत्ता में रहती है तो सब ठीक है, लेकिन अगर भाजपा सत्ता में है तो नहीं।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :