आजमगढ़ : कूड़ा फेंकने के विवाद में कुल्हाड़ी से हमला कर वृद्ध की हत्या
अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीउरा गांव में में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। इस दौरान हुई मारपीट में 80 वर्षीय वृद्ध की जान चली गई, वहीं 60 वर्षीय एक वृद्ध साहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
आजमगढ़. अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीउरा गांव में में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। इस दौरान हुई मारपीट में 80 वर्षीय वृद्ध की जान चली गई, वहीं 60 वर्षीय एक वृद्ध साहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गयी है।
जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया
अतरौलिया थाना क्षेत्र के भीउरा गांव में बुधवार की सुबह कूड़ा फेंकने को लेकर अवधू 80 पुत्र बेकारु का गांव के ही विजय और प्रमोद से विवाद हो गया। अवधू ने अपनी भूमि में कूड़ा फेंकने से मना किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान हुई मारपीट में दबंगों ने अवधू के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया।
पति नहीं है और न किसी का सपोर्ट साथ में बस एक स्कूटी और उस पर राजमा चावल बेचकर दे रहीं हैं हौसलों को उड़ान ये ‘सिंगल मदर’
लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह मामले को शांत किया
पिता को पिटता देख रामरतन उसे बचाने के लिए पहुंचा तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। इस दौरान अवधू का पौत्र संतोष भी घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह मामले को शांत किया।
मृतक के पौत्र संतोष ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर
लोग घायल पिता पुत्र को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सक ने अवधू को मृत घोषित कर दिया तथा उनके पुत्र रामरतन को गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया दिनेश यादव घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने कुल्हाड़ी को बरामद कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक के पौत्र संतोष ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी फरार है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :