बलरामपुर में एएसपी द्वारा फीता काटकर यातायात माह का किया गया शुभारंभ
सरकार जहां अच्छे यातायात सुविधा व सेवा के लिए विभिन्न मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है वही यातायात पुलिस के द्वारा भी लोगों की निरंतर सेवा करके ट्रैफिक जाम से निजात भी दिलाया जाता है
सरकार जहां अच्छे यातायात सुविधा व सेवा के लिए विभिन्न मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है वही यातायात पुलिस के द्वारा भी लोगों की निरंतर सेवा करके ट्रैफिक जाम से निजात भी दिलाया जाता है लेकिन फिर भी लोग यातायात नियमों के उल्लंघन में जुर्माने भी देते रहते हैं। इसी क्रम में जहां सभी स्थानों पर यातायात माह की शुरुआत हुई।
वहीं बलरामपुर जनपद में भी आज नगर कोतवाली स्थित यातायात कार्यालय से यातायात माह का अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा द्वारा फीता काटकर शुभांरभ किया गया। यातायात माह 01 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2020 तक पूरे जनपद में संचालित किया जायेगा।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी जनपदवासियों को यातायात नियमों का पालन करना होगा तथा दूसरों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के तहत दुर्घटना से बचाव हेतु सभी को गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट, हेल्मेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। यातायात के सभी नियमों को अनुपालन करना चाहिये। जीवन अमूल्य है व्यर्थ न गवांये, आपकी सुरक्षा हमारा संकल्प है। इसके साथ-साथ दर्जनों लोगों को उन्होंने हेलमेट बांटकर जागरूक भी किया।
शराब पीकर ड्राइविंग न करें
इस दौरान एसडीएम नागेन्द्र नाथ यादव ने कहा कि मान्यता प्राप्त सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। मानव रहित रेलवे क्रासिंग सावधानी पूर्वक पर करें। शराब पीकर ड्राइविंग न करें। बच्चों को सड़क पर खेलने से रोके। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें। सड़क पार करते समय पहले देंखे दायें, फिर बायें, इसके बाद कदम आगे बढ़ाये। पुलों एवं मोड़ पर गाड़ी ओवरटेक न करें। अनुशासित यातायात करें। स्पीड ब्रेकर का ध्यान रखें। रात के समय डीपर का प्रयोग अवश्य करें।
इसी कार्यक्रम में सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि वाहन प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नियमित रूप से लें। यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करें। ओवर टेकिंग हमेशा दाहिने से करें। गाड़ियों का पार्किंग सही जगह पर किया जाए, जिससे दुर्घटना को रोका जा सके।
सुरक्षित यातायात जीवन के लिए वरदान है
यातायात प्रभारी वीरेन्द्र यादव ने इस दौरान बताया कि यातायात नियमों का पालन प्रत्येक व्यक्ति को करना चाहिए चाहे वह प्रशासनिक अथवा आम लोग हो। जीवन सबके लिए अमूल्य है। हमें जीवन के मूल्य को समझना चाहिए। सुरक्षित यातायात जीवन के लिए वरदान है।
हेल्मेट बाॅटकर यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश
अपर पुलिस अधीक्षक व एसडीएम सदर द्वारा यातायात जागरूकता वैन व यातायात के जवान, होमगार्ड, पीआरडी द्वारा रैली वीर विनय स्थित कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जो माह 01 नवम्बर से 30 नवम्बर, 2020 तक जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान द्वारा याातायात नियमों का प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने दर्जनों बाइक सवारों को हेल्मेट बाॅटकर यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया।
कार्यक्रम के दौरान एएसपी, एसडीएम सदर, सीओ सदर, सीओ हर्रैया/तुलसीपुर प्रेम कुमार थापा, आर0आई0 पुलिस लाइन नन्दलाल, यातायात प्रभारी वीरेन्द्र यादव, मुन्ना, अमित यादव, विक्रम शर्मा, सुर्जीत यादव, अरविन्द व अन्य स्पोर्ट स्टेडियम के खिलाड़ी एवं नवयुवक खिलाड़ी बच्चे/बच्चियां उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-दामोदर शुक्ला
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :