मोदी सरकार की गलत नीतियां बढ़ा रहीं पेट्रोल-डीजल के दाम: सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी केंद्र सरकार पर बढ़ती महंगाई को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, तेल (petrol diesel) की बढ़ती कीमतें मोदी सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है.
देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल (petrol diesel) के दामों को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर तंज कसा है. प्रियंका गांधी ने कहा, जिस दिन पेट्रोल (petrol diesel) के दाम ना बढ़ें उसे बीजेपी अच्छा दिन घोषित कर दे. क्योंकि सप्ताह में ऐसा कोई दिन नहीं जब कीमतों में बढ़ोतरी ना होती हो. प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम अच्छा दिन कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल (petrol diesel) के दामों में बढ़ोतरी न हो. क्योंकि महंगाई की मार के चलते बाकी दिन तो आमजनों के लिए महंगे दिन हैं.
भाजपा सरकार को सप्ताह के उस दिन का नाम 'अच्छा दिन' कर देना चाहिए जिस दिन डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी न हो।
क्योंकि महंगाई की मार के चलते बाकी दिन तो आमजनों के लिए 'महंगे दिन' हैं। pic.twitter.com/JmssmGR5d2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 20, 2021
दूसरी तरफ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी केंद्र सरकार पर बढ़ती महंगाई को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, तेल (petrol diesel) की बढ़ती कीमतें मोदी सरकार की गलत नीतियों का नतीजा है. उन्होंने लिखा, पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आमजन त्रस्त है. पिछले 11 दिनों से लगातार दाम बढ़ रहे हैं.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आमजन त्रस्त है। पिछले 11 दिनों से लगातार दाम बढ़ रहे हैं। यह मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का नतीजा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें फिलहाल UPA के समय से आधी हैं लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई हैं।
1/5— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 20, 2021
यह भी पढ़ें- नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी, देश अब विकास का इंतजार नहीं कर सकता…
सीएम गहलोत ने आगे लिखा है कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत यूपीए सरकार के समय से आधी है. लेकिन फिर भी कीमतें आसमान छू रही हैं. मोदी सरकार पेट्रोल पर 32.90 और डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी लगा रही है. जबकि यूपीए की सरकार के समय पेट्रोल पर सिर्फ 9.20 और डीजल पर 3.46 रुपये लग रहा था.
अशोक गहलोत ने कहा, आम जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार बिना देरी किए एक्साइज ड्यूटी को घटाए. मोदी सरकार ने राज्यों के हिस्से वाली बेसिक एक्साइज ड्यूटी को भी लगातार घटाया है और अपना खजाना भरने के केंद्र के हिस्से वाली एक्साइज ड्यूटी को बढ़ाया है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :