इस बार 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी असस्सुद्दीन औवेसी की AIMIM पार्टी

उत्तर प्रदेश की सियासी जंग में तमाम राजनीतिक दल अपनी ताकत का इस्तेमाल करने में लगे हैं। ऑल इंडिया मजलिया-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी आज कानपुर में रैली करेंगे।

उत्तर प्रदेश की सियासी जंग में तमाम राजनीतिक दल अपनी ताकत का इस्तेमाल करने में लगे हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी (Asassuddin Owaisi) आज कानपुर में रैली करेंगे। ओवैसी (Asassuddin Owaisi) सम्मेलन में नए पांच दलों के गठबंधन की भी घोषणा कर सकते हैं। दिसंबर में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ओवैसी की रैलियां प्रस्तावित हैं।

इसे पढ़ें – बरेली जिला कारागार में शुरु हुआ क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम

एआईएमआईएम के यूपी अध्यक्ष शौकत अली के अनुसार, उनकी पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि उसके गठबंधन में अन्य दल 303 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। यूपी में अपना वोट बैंक मजबूत करने की कोशिश में जुटे असदुद्दीन ओवैसी इस महीने कई बैठकें करेंगे, जिसमें आज भी शामिल है।

https://youtu.be/OhYqLoSnZKg

इन जगहो पर होगी रैलियां

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 18 दिसंबर को मेरठ, 19 दिसंबर को बिजनौर के नगीना, 25 दिसंबर को फिरोजाबाद और 1 जनवरी को सहारनपुर में बैठक करेंगे। वहीं, ओवैसी इससे पहले प्रयागराज, सुल्तानपुर, उतरौला, रुदौली, बाराबंकी, जौनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुरादाबाद और संभल में सम्मेलनों को संबोधित कर चुके हैं।

ओवैसी के उत्तर प्रदेश में प्रवेश के बाद भी सपा मुस्लिम विचारों में विश्वास रखती है। सपा ने कहा कि हर राजनीतिक दल चुनाव लड़ना चाहता है। लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव का ही जादू चलेगा। सपा एक साथ कई मोर्चों पर काम कर रही है। एक तरफ वह मुसलमानों और यादवों के असली वोट बैंक को अपने पक्ष में रखने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Back to top button