बड़ा सवाल :- “ओवैसी” की यूपी की राजनीति में एंट्री से क्या बिगड़ जायेगा बीजेपी का खेल ?
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मिला सकते है हाथ.
- असदुद्दीन ओवैसी की यूपी की राजनीति में एंट्री
- लखनऊ में हुई ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात
- शिवपाल भी दे चुके हैं ओवैसी के साथ का संकेत
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मिला सकते है हाथ. बिहार में 5 सीट जितने के बाद असदुद्दीन ओवैसी उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी के विस्तार के लिए कई क्षेत्रीय पार्टियों से बात कर रही है इसी कड़ी में आज ओम प्रकाश राजभर से मुलाकात.
अभी कल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी घोषणा की है कि आम आदमी पार्टी 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लड़ेगी.
उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय होने लगे हैं। आम आदमी पार्टी के बाद अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी उत्तर प्रदेश में चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है।
इसी सिलसिले में बुधवार को असदुद्दीन ओवैसी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से लखनऊ में मुलाकात की है। इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर और वह आपके सामने बैठे हैं। हम एक साथ उत्तर प्रदेश में उनके नेतृत्व में काम करेंगे।
बिहार में AIMIM ने हासिल कीं 5 सीटें:-
आपको बता दें, बिहार में AIMIM का प्रदर्शन अच्छा रहा.ओवैसी की पार्टी ने बिहार में 5 सीटें जीती हैं. साथ ही, राज्य के कई मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में AIMIM का वोट शेयर बढ़ा है. इसके बाद अब ओवैसी का लक्ष्य उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बन गया है. इसके लिए वह प्रदेश के क्षेत्रीय दलों से हाथ मिला सकते हैं.
गौरतलब है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने पिछले विधानसभा चुनाव में BJP को समर्थन दिया था और जीत के बाद मंत्री भी बने थे, लेकिन बाद में साथ छोड़ दिया था.
वहीं, आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कल बड़ी घोषणा की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लड़ेगी।
उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 8 सालों में दिल्ली में उनकी पार्टी ने 3 बार सरकार बनाई है और पंजाब में मुख्य विपक्ष के तौर पर उभर कर आई है और अब 2022 में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी।
पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अब्दुल मन्नान ने भी छोड़ी पार्टी :-
इस दौरान प्रदेश की पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अब्दुल मन्नान ने भी अपनी पार्टी छोड़ते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी से भेंटकर पार्टी की सदस्यता ले ली। ओवैसी ने डॉ.अब्दुल मन्नान का स्वागत करते हुए हर सम्भव प्रयास कर केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार को रोकने की अपनी बातों को दोहराया। इस दौरान मीडिया से वार्ता में भी एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी ने केन्द्र और प्रदेश की सरकारों पर अपनी बातों को रखा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :