यूपी के रण में ओवैसी की हुंकार- दम है तो मारकर दिखाएं, नहीं लूंगा सिक्यॉरिटी

असदुद्दीन ओवैसी यूपी चुनाव में सक्रिय हैं। गुरुवार उनकी कार पर दो अज्ञात युवकों ने गोलियां चलाईं।

लखनऊ : एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी यूपी चुनाव में सक्रिय हैं। गुरुवार उनकी कार पर दो अज्ञात युवकों ने गोलियां चलाईं। मामला दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के छिजारसी टोल प्लाजा का है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। हमले के बाद ओवैसी ने चुनौती देते हुए कहा, वह न तो डरने वाले और न ही सिक्‍योरिटी लेने वाले।

सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर दिख रहे हैं। एक ने हुडी पहनी है और दूसरा सफेद शर्ट पैंट में है। एक गाड़ी से टक्कर के बाद हुडी वाला घायल हो गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे की तलाश जारी है। मेरठ आईजी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

ओवैसी ने चुनाव आयोग से स्‍वतंत्र जांच कराने की मांग की है। वहीं हापुड़ एसपी दीपक भुकर ने बताया कि एक व्यक्ति जो सीसीटीवी के आधार पर चिंहित हुआ है तत्परता से हमने उस व्यक्ति को हिरासत में लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। सभी साक्ष्यों को चिंहित किया गया है।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा, ट्विटर के जरिए हमले की सूचना दी गई। यह सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। नोएडा के बादलपुर के एक आरोपी सचिन को हिरासत में ले लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज से भी उसके घटना में शामिल होने का पता चला है। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल मिली है।

Related Articles

Back to top button