नई मारुति ब्रेजा के आते ही इस कंपनी ने फीचर्स से भरपूर अपनी दमदार एसयूवी उतारी
टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूजर हैदर मिड-साइड एसयूवी का अनावरण किया है हाईराइडर सुजुकी आर्किटेक्चर पर बनाया गया है
टोयोटा ने अपनी अर्बन क्रूजर हैदर मिड-साइड एसयूवी का अनावरण किया है। हाईराइडर सुजुकी आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। इसे सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड तकनीक के साथ लाया गया है। इस नई अर्बन क्रूजर एसयूवी का प्रोडक्शन अगस्त से कर्नाटक के बेंगलुरु के पास टोयोटा की बिदादी फैक्ट्री में शुरू होगा। इसे इस साल अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने आज से इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इसे 25,000 रुपये देकर बुक कर सकेंगे। आइए जानते हैं टोयोटा के इस नए अर्बन क्रूजर में क्या होगा खास।
1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन
टोयोटा के अर्बन क्रूजर हाइडर को सेगमेंट का पहला माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव सेगमेंट में पहला मॉडल भी है। High Rider में 1.5-लीटर इंजन है जो ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसका इंजन आउटपुट 68 kW है और यह 122Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका मोटर आउटपुट 59 kW की पावर और 141Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। दोनों मोटर मिलकर 85 kW का उत्पादन करने में सक्षम हैं।
टोयोटा हाईराइडर एक्सटीरियर
टोयोटा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के एक्सटीरियर की बात करें तो इसे डुअल-टोन कलर दिया गया है। यानी आप इसे रेड+ब्लैक या ब्लू+ब्लैक कॉम्बिनेशन के साथ खरीद पाएंगे। लॉन्च के वक्त इसमें कई कलर ऑप्शन हो सकते हैं। इसमें एक बड़ा बोनट, क्रोम स्ट्रिप, स्प्लिट एलईडी डीआरएल और एक बड़ा एयर डैम है। इसके पिछले हिस्से पर रोपअराउंड टेल लैंप्स पाए गए हैं। एसयूवी में बिल्कुल नए डिजाइन के डुअल-टोन अलॉय व्हील हैं। ये सामान्य शहरी क्रूजर की तुलना में काफी लंबे होते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :