IPL रद्द होते ही अस्पताल के चक्कर काट रहे RR के ये खिलाड़ी कहा, “IPL ना होता तो इलाज के लिए पैसे नहीं जुटा पाता”
राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित किया है। वे गुजरात के भावनगर जिले के रहने वाले हैं। चेतन घर पहुंचते ही अपने पिता से मिलने सीधे अस्पताल पहुंचे। दरअसल, उनके पिता कांजीभाई कोरोना से संक्रमित हैं और अस्पताल में भर्ती हैं।
एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान सकारिया ने कहा उनके पिता को एक सप्ताह पहले कोरोना हुआ था। उन्होंने कहा, कुछ दिनों पहले ही मुझ राजस्थान राॅयल्स की तरफ से मेरे हिस्से का भुगतान किया गया है।
मैंने तुरंत पैसे घर भेजे और पिता के इलाज में मदद मिली। सकारिया ने ये भी कहा कि यदि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिलता और आईपीएल नहीं होता तो वो अपने पिता के इलाज के लिए पैसे नहीं जुटा पाते।
चेतन ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर कहा, “संजू भाई ने आकर मुझे बताया कि मैनेजमेंट मुझ पर भरोसा करता है और अच्छे प्रदर्शन कि उम्मीद कर रहा है। इसलिए तैयार रहें, आप खेल रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :