कानपुर : डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर आर्य नगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई कर रहे हैं अर्धनग्न प्रदर्शन, पिछले 11 दिनों से जारी है “हठयोग धरना”
कानपुर : आर्य नगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेयी डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर हालसी रोड पानी की टंकी पर कर रहे हैं अर्धनग्न प्रदर्शन, 15 जून से जारी है अनिश्चित कालीन “हठयोग धरना”.
आज दिनांक 25.06.2020 को हठयोग धरने के 11वे दिन संवेदनहीन सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम में बेतहाशा हो रही वृद्धि के विरोध में आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने अपने पार्षद साथियों के साथ अर्धनग्न प्रदर्शन किया। किसान, गरीब, मजदूर की कमर टूट रही है। बेरोजगारी बढ़ रही है लोग आत्महत्या कर रहे है।
पेयजलापूर्ति की समस्या को लेकर हालसी रोड पानी की टंकी पर हठयोग धरने में बैठे हुए है। साथ में पार्षद अनुज गुप्ता अभिषेक गुप्ता मोनू, बबलू मेहरोत्रा, उमर शरीफ, मन्नू रहमान, उमर शरीफ, अम्बर त्रिवेदी, सुशील तिवारी, मो. सारिया, अर्पित त्रिवेदी, राकेश दीक्षित, गगनदीप सिंह, सौरभ गुप्ता, एकलव्य ओमर, दिनेश शुक्ला, पुण्य, दीपक, अभिषेक त्रिपाठी, दीपक अनुज निगम आदि मौजूद रहे।
इससे पहले भी आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने नींद में सोय हुए अधिकारी एवं संवेदनहीन सरकार को जगाने के लिए अपने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था.
आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने नींद में सोय हुए अधिकारी एवं संवेदनहीन सरकार को जगाने के लिए अपने खून से मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
अपने खून से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
दिनांक 17.06.2020 को आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने नींद में सोय हुए अधिकारी एवं संवेदनहीन सरकार को जगाने के लिए आज अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया।
मा. मुख्यमंत्री जी कृपया मेरे क्षेत्र में पेयजल योजनाएं पूरी कराये।
हठयोगी
हठयोग धरने के तीसरे दिन मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखने के बाद कुछ अधिकारियों की निंद्रा टूटी।
चीफ इंजीनियर जलनिगम अनिल कुमार वर्मा, एस. ई. अनिल कुमार गुप्ता, एस.ई. रामशरण पाल, एक्सक्यूटिव इंजीनियर निर्दोष जौहरी मौके पर आये ।
अगर कोई और लीकेज आयेगा तो उसके हिसाब से तैयारी करनी पड़ेगी। उन्होंने अनुरोध भी किया अब समय लगेगा इसलिए आप घर जाये लेकिन हमने कह दिया है काम पूरा होने के बाद ही घर जायेंगे। इसलिए हम धरने पर है।
समाजवादी लोग जिस चीज को हाथ में उठा लेते है उस चीज को अंजाम तक पहुंचा के ही पीछे हटते है। हम लोग भी हठयोगी है। इसलिए इस लड़ाई को पूरा लड़ने के बाद ही घर जायेगें। लेकिन मन में एक उम्मीद जगी है।
चूंकि काम शुरू हो गया है जो पूरा भी होगा। इस उम्मीद से आज हम लोग कार्यकर्ताओं के मन में खुशी भी है। उम्मीद जग गई, प्रशंसा भी है. जी.एम. जलसंस्थान आर.बी. राजपूत ने आकर के टंकी व्यवस्थाओं को देखा एवं टंकी फीलखाना भी गये । जलकल की समस्याओं को तुरंत दूर करने का वायदा किया।
साथ में पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, अमित मेहरोत्रा बबलू, अनुज गुप्ता,उमर शरीफ,मन्नू रहमान एवं मो. सारिया (वि.स. अध्यक्ष), पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, हसीन भैया, अम्बर त्रिवेदी मौजूद रहे। तथा समाजवादी साथी अब्दुल मोइन खान (नगर अध्यक्ष), फजल महमूद (पूर्व अध्यक्ष) आशू खान( उपाध्यक्ष), कुलदीप यादव(प्रवक्ता), सम्राट विकास यादव एवं शिवसेना से लक्ष्मण गुप्ता (नगर प्रमुख), अजीत मिश्रा(नगर महासचिव), अवधेश यादव(नगर कार्यकरिणी सदस्य), विपिन यादव(सदस्य) आदि ने धरने में आकर समर्थन दिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :