मिर्ज़ापुर : मर्चेंट नेवी में तैनात अरविंद तिवारी का अबतक नही लगा सुराग
मर्चेंट नेवी में तैनात अरविंद तिवारी का अबतक सुराग नही लगा है। अमेरिका के टेक्सास तट से लापता है। क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात अरविंद तिवारी एलिगेंट फ्लीट मैनेजमेंट कम्पनी में कई सालों से काम करता था।
मर्चेंट नेवी में तैनात अरविंद तिवारी (Arvind Tiwari)का अबतक सुराग नही लगा है। अमेरिका के टेक्सास तट से लापता है। क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात अरविंद तिवारी एलिगेंट फ्लीट मैनेजमेंट कम्पनी में कई सालों से काम करता था।
परिजनों ने विदेश मंत्रालय और जिलाधिकारी को लिखा पत्र है
अरविंद तिवारी 3 दिसंबर को पनामा फ्लैग के जलपोत के साथ प्रशांत महासागर में सफर के दौरान टेक्सास में आर्थर पोर्ट के पास काम करने के दौरान कही समुद्र में गिर गया। कम्पनी के अधिकारियो ने परिवार को समुद्र में ऊंची लहरों के चपेट में आने से डूबा अरविंद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने विदेश मंत्रालय और जिलाधिकारी को लिखा पत्र है। पंडरी थाना क्षेत्र के महेवा दुनैया पांडेय गांव का मामला है।
अमेरिका में टेक्सास तट पर लापता मर्चेंट नेवी में तैनात अरविंद तिवारी की अभी कोई सूचना नहीं मिली है। कंपनी के अधिकारियों ने परिवार को फोन कर बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है पर अभी तक अरविंद तिवारी का पता नहीं चला है।
कंपनी की जवाबदेही तय होनी चाहिए
परिजनों के पूछने पर कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि अरविंद ने बेल्ट पहनी था पर वह टूट गई। परिजनों का कहना है घटिया बेल्ट की जिम्मेदारी कौन लेगा। कंपनी की जवाबदेही तय होनी चाहिए। वहीं, विदेश मंत्रालय और जिला प्रशासन को भी परिजनों ने पत्र लिखा है। पड़री थाना क्षेत्र के महेवा गांव स्थित दुनैया पांडेय मजरे के निवासी राजेंद्र प्रसाद तिवारी का पुत्र अरविंद तिवारी एलीगेंट फ्लीट मैनेजमेंट कंपनी में कई साल से क्वार्टर मास्टर के पद पर कार्य कर रहा था।
वह जलपोत के साथ अमेरिका गया था। तीन दिसंबर को पनामा फ्लैग के जलपोत के साथ प्रशांत महासागर में सफर पर था। टेक्सास में आर्थर पोर्ट के समीप काम करने के दौरान वह समुद्र में गिर गया। कंपनी के आधिकारिक पत्र में बताया गया कि वह पोत पर पहुंचने के पहले लैडर रिंगिंग प्रक्रिया के दौरान ऊंची लहर की चपेट में आ गया। परिजनों ने घटना पर शक जताया है और कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगाया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :