अरुणाचल की युवती के छेड़छाड़ की घटना से बिरला क्षुब्ध

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेने के लिए आते वक्त गुवाहाटी के अंतरराज्यीय बस अड्डे पर अरुणाचल प्रदेश की एक युवती के साथ छेड़खानी के मामले को गंभीरता से लिया है

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेने के लिए आते वक्त गुवाहाटी के अंतरराज्यीय बस अड्डे पर अरुणाचल प्रदेश की एक युवती के साथ छेड़खानी (molestation) के मामले को गंभीरता से लिया है और दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है।

ये भी पढ़ें – Shocking news: पाकिस्तान की यह महिला हर शुक्रवार बनती है ‘दुल्हन’

लोकसभा अध्यक्ष को इस घटना की जानकारी दी

सूत्रों के अनुसार अरुणाचल प्रदेश की इस युवती ने नयी दिल्ली पहुंचने पर केन्द्रीय खेल एवं युवा मामले के मंत्री किरन रिजीजू और लोकसभा अध्यक्ष को इस घटना की जानकारी दी।

इस पर दोनों हैरान रह गये। उन्होंने युवती के प्रति सहानुभूति एवं समर्थन व्यक्त करते हुए उसे आश्वासन दिया कि दोेषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button