अर्नब गोस्‍वामी को अभी नहीं मिली बेल, आज भी जारी रहेगी सुनवाई

रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को शुक्रवार को कोई तत्काल राहत नहीं मिली।

रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को शुक्रवार को कोई तत्काल राहत नहीं मिली, क्योंकि बम्बई उच्च न्यायालय में उनकी अंतरिम जमानत अर्जी पर सुनवायी अधूरी रही। गोस्वामी को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने के 2018 के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है जमानत अर्जी पर कल यानी शनिवार को भी सुनवाई जारी रहेगी। गोस्‍वामी ने अपनी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है।

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ : जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट का लाइव वीडियो हुआ वायरल

न्यायमूर्ति एसएस शिंदे और न्यायमूर्ति एमएस कार्णिक की खंडपीठ इस मामले पर शनिवार को सुनवाई करेगी। मालूम हो कि आर्किटेक्ट एवं इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गोस्वामी को लोअर परेल स्थित उनके घर से बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। अर्नब ने बॉम्‍बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की अपील की है।

गिरफ्तारी के बाद अलीबाग की एक अदालत ने इस मामले में गोस्वामी और दो अन्य आरोपियों को 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। फि‍लहाल गोस्वामी को एक स्थानीय स्कूल में रखा गया है। इस स्‍कूल को अलीबाग कारागार का कोविड सेंटर बनाया गया था। गोस्वामी ने अपनी याचिका में गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए उसका गैरकानूनी बताया है। यही नहीं उन्‍होंने अदालत से मामले की जांच पर तुंरत रोक लगाने की भी गुहार लगाई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस एसएस शिंदे और एमएस कार्णिक की खंडपीठ ने शुक्रवार को वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता हरीश साल्‍वे और आबाद पोंडा की दलीलें सुनी। पीठ ने कहा कि हम इस मामले पर कल भी सुनवाई जारी रखेंगे। याचिका में कहा गया है कि यह अर्नब और उनके चैनल की राजनीतिक रूप से छवि खराब करने और सियासी प्रतिशोध का मामला है। याचिकाकर्ता को झूठे और बंद किए जा चुके मामले में गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अर्नब गोस्वामी को पत्र लिखने के मामले में महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button