इस हफ्ते नेपाल के दौरे पर जाएंगे सेनाप्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे
भारतीय सेना के अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे इस हफ्ते नेपाल के दौरे पर जाने वाले हैं। जिसको लेकर सेना के अध्यक्ष उच्च स्तरीय बैठक भी कर सकते है।
भारतीय सेना के अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे इस हफ्ते नेपाल के दौरे पर जाने वाले हैं। जिसको लेकर सेना के अध्यक्ष उच्च स्तरीय बैठक भी कर सकते है। कहा जा रहा है कि, इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्तों में सुधार आने की संभावना है। वहीं इस दौरे से पहले सेनाध्यक्ष ने कहा है कि, इससे दोनों देशों की सेनाएं मित्रता के मजबूत बंधन में बंधेगी। इस दौरान उन्हें ‘द जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी’ की मानद रैंक देकर सम्मानित किया जाएगा।
ये भी पढ़े-कंगना रनौत को मुंबई पुलिस ने एक बार फिर भेजा नोटिस, जानें ये है मामला
जनरल नरवणे ने कहा कि, ‘मुझे इस तरह के निमंत्रण पर नेपाल जाने और अपने समकक्ष जनरल पूर्ण चंद्र थापा से मिलने की खुशी है। मुझे यकीन है कि यह यात्रा दोनों सेनाओं को आपस में संजोने वाले बंधन और मित्रता को मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी।’
जनरल नरवणे ने आगे कहा, ‘मैं नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा बुलाए जाने के लिए भी आभारी हूं। नेपाल के राष्ट्रपति द्वारा ‘द जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी’ के सम्मान से सम्मानित किया जाना मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है।’
आपको बता दें कि, इस दौरे के दौरान नेपाल सरकार जनरल नरवणे को ‘जनरल ऑफ द नेपाल आर्मी’ रैंक देकर सम्मानित करेगी। वहीं इस सम्मान की शुरुआत साल 1950 में की गई थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :