देवर भाभी के बीच हुई तकरार देवर ने खाया जहर,भाभी फंदे पर झूली

पति द्वारा पिटाई करने से आहत विवाहिता ने रात्रि के दौरान छत पर पड़ी टीन सेट के पाइप में साड़ी का फंदा बनाकर उस पर लटक गई। जिससे विवाहिता की मौत हो गई।

अलीगढ़: गृह क्लेश के बाद भाभी और देवर के द्वारा जान लेने की कोशिश की गई अपनी जान को त्यागने का फैसला घर में चल रही ग्रह क्लेश के बाद हुआ जिसमें देवर के द्वारा नशीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की तो वहीं दूसरी और भाभी के द्वारा फांसी के फंदे पर झूल कर जीवन लीला को समाप्त करने का फैसला किया पूरे मामले को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया।

भाभी ने साड़ी के फंदे से लटक दे दी जान

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील अतरौली के थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव सालारपुर का है जहां देवर-भाभी के बीच तकरार के बाद देवर ने कीटनाशक दवा खा ली, जबकि भाभी ने साड़ी का फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए, जिन्होंने जमकर हंगामा किया। घटना के बाद से ससुरालीजन फरार हो गए।थाना दादों क्षेत्र के गांव राजमऊ कसेर निवासी तेजवीर सिंह ने अपनी पुत्री राजमाला (22) का विवाह एक वर्ष पूर्व थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव सालारपुर निवासी दिलखुश जाटव के साथ की थी।

देवर ने खाया जहर

गुरुवार की दोपहर सूरज (17) व उसकी भाभी राजमाला में खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिस पर देवर ने घर में रखी कीट नाशक दवा का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। यह देख स्वजन आनन-फानन में किशोर को अतरौली के एक निजी डाक्टर के यहां उपचार के लिए ले गए। जहां उपचार के बाद युवक पूरी तरह से स्वस्थ हो गया।रात्रि के दौरान घर पहुंचने पर आक्रोशित पति दिलखुश ने पत्नी राजमाला की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद विवाहिता सोने के लिए छत पर चली गई। जबकि अन्य स्वजन मकान में नीचे सो गए। पति द्वारा पिटाई करने से आहत विवाहिता ने रात्रि के दौरान छत पर पड़ी टीन सेट के पाइप में साड़ी का फंदा बनाकर उस पर लटक गई। जिससे विवाहिता की मौत हो गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही मायके पक्ष से आए लोगों ने मौके पर हंगामा खड़ा कर दिया। जिन्हें पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा देते हुए शांत किया। पुलिस ने घटनास्थल से फारेंसिक टीम के द्वारा साक्ष्य एकत्रित भी कराएं हैं।

Related Articles

Back to top button