बिजनौर: कहीं सेहत बनाने की बजाय बिगाड़ न दें ये ‘जहरीली सब्जी’
बिजनौर के नजीबाबाद मालन नदी मे दूषित पानी में धूल रही हैं हरी-भरी सब्जियां मालन नदी के किनारे बसे खेतिहर जमीन मे बड़े पैमाने पर फसल और सब्जियां उगाई जा रही है।
Poisonous vegetable : बिजनौर के नजीबाबाद मालन नदी मे दूषित पानी में धूल रही हैं । हरी-भरी सब्जियां मालन नदी के किनारे बसे खेतिहर जमीन मे बड़े पैमाने पर फसल और सब्जियां उगाई जा रही है। मगर आपको यह जानकर हैरत होगी कि पौष्टिकता प्रदान करने वाली ये संब्जिया आपको गंभीर बीमारियां भी दे सकती है।
ये भी पढ़ें – घर से दुल्हन की हुई थी विदाई और ससुराल पहुंचते ही दो युवकों ने किया ‘घिनौना काम’
नदी मे बदबूदार पानी से सब्जियों को धोकर बाजारों में किसानों द्वारा बेची जा रही हैं जिससे बड़ी बीमारी होने की आशंका है गन्दे पानी से धुली सब्जियों के बारे मे डाक्टरों का कहना है।
ये भी पढ़ें – बॉयफ्रेंड को कमरे में बुलाकर गर्लफ्रेंड कर रही थी ये काम, जब घरवालों ने देखा तो पैरों के नीचे से खिसक गयी जमीन
इस तरह की सब्जी सेहत के लिए हानिकारक होती है नजीबाबाद शहर से होकर ये गंदा और बदबूदार पानी नदी मे आकर गिरता है जहा योगी सरकार नदी की साफ-सफाई को लेकर करोड़ों का खर्च करती हैं वही नजीबाबाद में शहर का गंदा पानी मालन नदी में गिरता है जिससे मालन नदी दूषित हो रही है सरकार को इस और ध्यान देने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें – ब्लड शुगर के रोगियों के लिए किसी ‘अमृत’ से कम नहीं है ये
किसान जब इस नदी से सब्जियों को धोकर बाजारों में भेजते हैं वही सब्जियां इस्तेमाल की जाती हैं जब इंसान सब्जियों का सेवन करता है तो उनमें मौजूद बैक्टीरिया मुंह के रास्ते इंसानों की आंतों में पहुंच कर बीमारियों का सबक बन जाते हैं ।
रिपोर्ट:- फैसल खान बिजनौर
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :