अपने हाथों की रुखी स्किन को बनाए कोमल बस रोज रात में सोने से पहले लगाएं…

Apply gentle skin to your hands and apply it just before bed every night.  :-

  •   हाथ दिन भर काम करते हैं. और बदले में हम उनको क्या देते हैं.
  • लापरवाही भरी देखभाल. बस थोड़ी क्रीम लगाई और हो गया काम.
  • जबकि सच यह है कि हाथों को देखभाल की उतनी जरूरत होती है.
  • जितनी आपके चेहरे को.
  • चेहरे के साथ ही हाथों की देखभाल करने की भी जरूरत भी पड़ती है।
  • एक ओर जहां गर्मियों में हम लोग तपती गर्मी और धूप के कारण पसीने में भीगे रहते हैं.

Apply gentle skin to your hands and apply it just before bed every night.

  • तो दूसरी ओर एक वर्ग ऐसा भी है जो रूखे हाथों से परेशान रहता है।
  • फिंगरनेल ब्रशेज का इस्तेमाल करे और पाए चमकदार हाथ और पैर:- अगर बहुत सारी देखभाल करने के बावजूद आपके हाथ-पैर बहुत गंदे रहते हैं.
  • तो आप फिंगरनेल ब्रशेज का अपना सकते हैं। फिंगरनेल ब्रशेज नाखूनों को अच्‍छी तरह साफ करते हैं। आप इसका इस्तेमाल सप्‍ताह में 2 बार कर सकते हैं।
  • टमाटर का रस का करे उपयोग:- टमाटर का रस हाथ साफ करने का सबसे अच्छा और सबसे बेहतर उपाय है।
  • अगर आपके हाथ बहुत ही रूखे हैं, तो 1 टमाटर और नींबू का जूस निकाल कर अच्छी तरह मिला लें।
  • इसमें अच्‍छी तरह ग्लिसरीन मिलाकर पेस्‍ट बना लें।
  • अब इसको अपने हाथो पर अच्छे से लगा ले।
  • पांच मिनट बाद अपने हाथ अच्‍छी तरह धो लें।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button