घुंघराले बालों पर लगाएं दही का मास्क, हो जाएगा चमत्कार

घुंघराले बालों को हमेशा पसंद किया जाता है, लेकिन ऐसे बालों को संभालना और उनकी देखभाल करना मुश्किल भरा काम होता है।

घुंघराले बालों को हमेशा पसंद किया जाता है, लेकिन ऐसे बालों को संभालना और उनकी देखभाल करना मुश्किल भरा काम होता है। स्ट्रेट और लंबे बालों वाली महिलाएं तो आसानी से हेयर स्टाइल बदल लेती हैं, लेकिन घुंघराले बालों में ऐसा करना दिक्कत भरा होता है। अगर आप नेचरल कर्ली बालों की ठीक से देखभाल करें, तो वे बहुत सुंदर दिखते हैं। इन्हें सुंदर और हेल्दी बनाए रखने के लिए कर्ली बालों के लिए बने स्पेशल शैंपू और कंडिशनर इस्तेमाल करें। इस तरह के शैंपू बालों के क्यूटिक्लस तक जाते हैं, जिससे बाल कर्ली बने रहते हैं। आज हम आपको घुंघराले बालों के लिए दही का मास्क बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें- थाने पहुंची पीड़िता से कोतवाल ने कहा ‘देर लगी आने में तुमको फिर भी आईं तो और

दही का मास्क
इस मास्क को बनाना बहुत ही आसान है और कोई भी इसे बना सकता है। इसे बनाने के लिए आपको करीब 250 ग्राम दही, पेड़ से तोड़ा हुआ 1 टुकड़ा एलोवेरा और 2 अण्डे। अब आप इन सबको किसी एक कटोरे में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें। इस पेस्ट को आप हफ्ते में 2 से 3 बार लगा सकते हैं। आप खुद देखेंगे कि इससे आपके बाल मुलायम और अच्छे हो गए हैं।

इन तरीके भी हैं कारगार
जिद्दी और बेकाबू घुंघराले बालों को संवारने के लिए उन पर पानी का हल्का छींटा मारकर बड़ें बैल्को रोलर लगा दें। ऊपर से शॉवर कैप पहनकर भाप लें, इससे बाल आसानी से सेट हो जाएंगे। इसके बाद हेयर ड्रायर से उन्हें एक मिनट तक सुखाएं और रोलर निकालकर बालों में उंगलियां फेरें।

घुघराले बालों को नर्म बनाने के लिए हथेली पर लीव-इन कंडीशनर मलकर अपने सिर में लगाएं। इससे आपके बाल नरम बने रहेंगे और कंघी करने में ज्यादा टूटेंगे भी नहीं। घर से बाहर जाते समय आप अपने बालों को रूमाल से कवर कर रिबन भी बांध सकती हैं।घुंघराले बालों को मुलायम बनाएं रखने के लिए सप्ताह में कम से कम एक बार हॉट ऑयल ट्रीटमेंट जरूर करना चाहिए। इसके लिए आप दो से तीन चम्मच बादाम तेल या नारियल तेल को गरम करके अपने सिर में लगाइए। शाम के समय तेल लगाने के बार इसे रात भर ऐसे ही रहने दें। अगली सुबह बालों में शैम्पू कर लें। हॉट ऑयल ट्रीटमेंट के बाद बालों को मैनेज करने में आसानी होगी।

अंडे के अंदर का सफेद भाग अच्छा प्राकृतिक कंडीशनर होता है। इसे दही के साथ मिलाकर लगाने से अंडे की बदबू कम हो जाती है और यह आपके बालों के लिए फायदेमंद रहेगा। दो अंडों की सफेदी को दो चम्मच दही में मिलाकर बालों में आधे घंटे के लिए लगाएं। सूखने पर इसे शैम्पू से धो लें। ऐसा करने से आपके लिए चमकीले और मुलायम हो जाएंगे। एक केले के गूदे को दो चम्मच बादाम या एवाकाडो तेल के साथ मिलाएं। अब इस पेस्ट को बालों की जड़ में आधे घंटे के लिए लगाएं। इसके बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें। बालों को धोने के बाद इन पर कुछ समय के लिए तौलिया लपेटे, आपको बालों में अंतर दिखाई देगा। इन्हें संभालने में आपको आसानी होगी।

Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (7905897855 ) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।

Related Articles

Back to top button