चेहरे पर यूं लगाएं एलोवेरा और चावल का पानी, दिखेंगे ये फायदे
हर महिला चाहती है कि वह हमेशा जवां दिखें। और बढ़ती उम्र का असर उनके चेहरे पर नजर ना आएं। इसके लिए महिलाएं पार्लर में हजारों रुपए खर्च करती हैं।
हर महिला चाहती है कि वह हमेशा जवां दिखें। और बढ़ती उम्र का असर उनके चेहरे पर नजर ना आएं। इसके लिए महिलाएं पार्लर में हजारों रुपए खर्च करती हैं। बहुत सी महिलाएं ऐसी भी है जिन्हें पार्लर जानें का या अपनी स्किन का ख्याल रखने का बिल्कुल समय नहीं मिल पाता। ऐसे में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप चावल का पानी और एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे चेहरे के दाग-धब्बे भी मिल जाएंगे और आप जवां भी नजर आएंगी। आइए जानते हैं कैसे करें एलोवेरा और चावल के पानी का इस्तेमाल-
चावल का पानी और एलोवेरा
इसके लिए एक बाउल में 1 चम्मच एलोवेरा जेल में आधा चम्मच चावल का पानी मिला लें। इसे सोने से पहले चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर मसाज कर लें। सुबह अपने चेहरे को अच्छे से धो लें। आप चाहे तो इसे रोज कर सकते हैं। इससे आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी।
इस तरह लगाएं स्किन पर एलोवेरा
इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को स्टीम दें। चेहरे पर स्टीम देने से पोर्स खुल जाएंगे। इसके साथ ही गंदगी बाहर निकल जाएगी। स्टीम देने के बाद एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करे। इस प्रक्रिया को सप्ताह में 2 बार जरूर करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :