अंशु मलिक और सोनम मलिक को मिला ओलिंपिक का टिकट, साक्षी मालिक को झटका

हरियाणा की रहने वाली अंशु और सोनम मालिक ने टोक्यो ओलिंपिक में अपना स्थान पक्का कर लिया तो वहीं साक्षी मालिक को तगड़ा झटका लगा है।

हरियाणा (haryana) की रहने वाली अंशु और सोनम मालिक ने टोक्यो ओलिंपिक में अपना स्थान पक्का कर लिया तो वहीं साक्षी मालिक को तगड़ा झटका लगा है।कजाकिस्तान में चल रहे एशियन ओलंपिक क्वालिफायर के फाइनल में जगह बनाने के बाद दोनों बेटियों का ओलिंपिक में स्थान पक्का हो गया है।

ये भी पढ़ें- बालों पर लगाए चने की दाल से बना मास्क…

सोनम सोनीपत की रहने वाली हैं वहीं अंशु मलिक जींद की निवासी है दोनों हरयाणा (haryana)से ही आते है। ये हरियाणा के खेल जगत के लिए ये एक बड़ी खबर है।

दोनों पहलवानों ने पुरे प्रदेश का नाम ऊंचा कर दिया है और दोनों बेटियों पर पुरे देश को गर्व होगा। अंशु मलिक और सोनम मलिक ने कजाकिस्तान में चल रहे एशियन ओलंपिक क्वालिफायर के फाइनल में जगह बना ली है। अंशु मलिक 57 किलो और सोनम मलिक 62 किलो भारवर्ग में खेलती हैं। सोनम सोनीपत की रहने वाली हैं वहीं अंशु मलिक जींद की निवासी हैं। खेलमंत्री किरण रिजीजू ने दोनों पहलवानों को बधाई दी है। वहीं पहलवान विनेश फौगाट ने भी दोनों को बधाई दी है।

अंशु मालिक निडानी गांव से आती है और वो अभी 19 साल की है। महिला पहलवान अंशु मलिक ने ओलंपिक क्वालीफाई प्रतियोगिता में तीन पहलवानों को मात दी थी। पिछले साल दिसंबर में बेलग्रेड में हुई कुश्ती विश्वकप प्रतियोगिता में अंशु ने देश के लिए रजत पदक जीता था। पहले से अच्छा तैयारी और विश्वकप में जीत के बाद अंशु मलिक के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि ओलंपिक के लिए भी वे अपना टिकट पक्का कर लेंगी।

Related Articles

Back to top button