भदोही : बाहुबली विधायक विजय मिश्रा पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा
भदोही जनपद की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की मुश्किले लगातार बढ़ती जा रही है एक महिला ग्राम प्रधान ने विधायक विजय मिश्रा पर गोपीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
भदोही जनपद (Bhadohi district) की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा (Bahubali MLA Vijay Mishra) की मुश्किले लगातार बढ़ती जा रही है एक महिला ग्राम प्रधान ने विधायक विजय मिश्रा पर गोपीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
उसकी तरफ से ऐसा कोई पत्र नहीं भेजा गया है
आरोप है कि ग्राम प्रधान के लेटर पैड का गलत तरीके से प्रयोग कर विधायक ने राज्य मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश को एक पत्र भेजा था जिसमें विधायक पर रिश्तेदार द्वारा दर्ज मुकदमे की विवेचना सीबीसीआईडी अथवा अन्य संस्थाओं के द्वारा कराने की मांग की गई थी जबकि महिला ग्राम प्रधान का कहना है कि उसकी तरफ से ऐसा कोई पत्र नहीं भेजा गया है।
मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश को एक पत्र लिखा गया
गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कौलापुर ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान उषा देवी ने गोपीगंज कोतवाली में तहरीर देकर विधायक विजय मिश्रा पर आरोप लगाया है कि ग्राम विकास योजना के उपयोग करने के लिए उनका लेटर पैड लिया था परंतु विधायक द्वारा लेटर पैड का उपयोग अपने निजी प्रयोजन के लिए करते हुए बेईमानी व धोखा देकर राज्य मानवाधिकार आयोग उत्तर प्रदेश को एक पत्र लिखा गया।
धारा 419,420,467,468 और 471 में अभियोग पंजीकृत
जिसमें विधायक और उनके परिजनों पर दर्ज मुकदमे की विवेचना सीबीसीआईडी अथवा अन्य संस्थाओं से कराए जाने की मांग की गई थी मामले में ग्राम प्रधान ने गोपीगंज कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके लेटर पैड का गलत तरीके से प्रयोग किया गया है जिस मामले में गोपीगंज कोतवाली में धारा 419,420,467,468 और 471 में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
आपको बता दे की विधायक विजय मिश्रा के रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने विधायक उनकी पत्नी और बेटे पर प्रॉपर्टी पर कब्जा करने समेत कई आरोप लगाए थे जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया था विधायक वर्तमान में उस मामले में चित्रकूट जेल में बंद है जबकि उनकी पत्नी और बेटा फरार चल रहे हैं आरोप लगाया गया है कि उसी मुकदमे की विवेचना भदोही पुलिस से न कराकर किसी सीबीसीआईडी अथवा किसी अन्य संस्थान से कराए जाने की मांग को लेकर ग्राम प्रधान के लेटर पैड का प्रयोग किया गया था l
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :